Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

by Tejas Khabar
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

मैनपुरी | सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे देने के सवाल पर वोले कहा कि जो ये सवाल आप पूंछ रहे है, इस पर पार्टी के अन्दर बातचीत हो जायेगी, उसका समाधान भी निकल जायेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि पूरा किसान आन्दोलन कर कर रहा है। पूरे देश का किसान भाजपा से जानना चाहता है कि इन्होंने ये सपना दिखाया था कि आय दो गुनी हो जायेगी।

यह भी देखें : वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर संगम हुआ स्नानार्थियों से गुलजार

पल्लवी पटेल के वह बयान जिसमें उन्होने कहा था कि पीडीए में 3 लोगों का टिकिट घोषित हुआ है, क्या पीडीए का मतलब अल्पसंख्यक या पिछड़ी महिला नहीं हो सकती थी, पर वोले अखिलेश यादव। कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लोग पीडीए से घबराए हुए है, जहां तक हमारे सहयोगी दल की बात है, मैं उम्मीद करता हूॅ कि पीडीए की लड़ाई को वो मजबूत करेंगे। और जहां तक पार्टी के निर्णय का सवाल है आने वाले समय में तमाम सीटें आ रहीं है। अभी तो एमएलसी आना है फिर राज्यसभा आना है, फिर एमएलसी आना है। पीडीए की लड़ाई कहां कमजोर हो रही है, पीडीए का साथ आना और पीडीए के साथ सबको एक साथ लग जाना ये बड़ी लड़ाई है। ये बड़ी लड़ाई कोई आसानी से नहीं जीती जा सकती, बड़ी लड़ाई में बहुत लोगों का साथ चाहिए होगा।

You may also like

Leave a Comment