Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया किसानों की समस्याएं हल करें, अफसर शिकायत आई तो फिर होगी कार्यवाही

किसानों की समस्याएं हल करें, अफसर शिकायत आई तो फिर होगी कार्यवाही

by
किसानों की समस्याएं हल करें, अफसर शिकायत आई तो फिर होगी कार्यवाही
किसानों की समस्याएं हल करें, अफसर शिकायत आई तो फिर होगी कार्यवाही
किसानों की समस्याएं हल करें, अफसर शिकायत आई तो फिर होगी कार्यवाही

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने आधा दर्जन गांवों में जन चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी

औरैया। जिले के दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र के गांव उदई का पूर्वा,सेऊपुर,फकीरे का पुरवा आदि में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने किसान चौपाल लगा कर किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं किसान बिल के लाभ गिनाते हुए अधिकारियों से कहा कि किसानों को कोई दिक्कत ना हो अगर उनके पास शिकायत आई तो फिर कार्यवाही होगी ।

यह भी देखें : औरैया में आधा दर्जन गेल कार्मिकों समेत 13 नए पॉजिटिव मिले

कृषि राज्य मंत्री ने जनसमस्याएं सुनते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बेटी व बेटा में कोई अंतर न समझें ,बेटियों का अधिक सम्मान होना चाहिए। नारी सुरक्षा में सरकार ने कानून बदला , मां प्रथम पाठशाला है। महिला उत्पीड़न के लिए 1090 तथा 112 डायल करिए। मंत्री ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण के लिए गांवों में बिजली का कैम्प लगेगा व पेयजल संकट दूर होगा । किसानों को सचेत किया कि पराली न जलाएं ,जलाने पर जुर्माना व रिपोर्ट दर्ज होगी,पराली जलाने में किसान का नुकसान है। सरकार ने किसान की आमदनी को दुगुना करने का संकल्प किया है ,इसके लिए स्वयं भी किसान जागरूक हों। किसान के हित में कई कानून बनाए गए हैं,
किसान अपने उत्पादन को पूरे देश मे कहीं भी बेचें, कोई रोक नही है ।

यह भी देखें : राजीव गांधी के कार्यो को जन जन तक पहुचाना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य-अनुज मिश्रा

You may also like

Leave a Comment