Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव मतदाताओं को रिझाने के लिए लाई गई साड़ियां पुलिस ने की जप्त, 1148 साड़ियां हुई बरामद

मतदाताओं को रिझाने के लिए लाई गई साड़ियां पुलिस ने की जप्त, 1148 साड़ियां हुई बरामद

by
Sari brought to woo voters, police seized 1148 saris recovered

उन्नाव – पुरवा कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्यवाई हुए, वोटरों को बांटने के लिए लाई गई साड़ियों को पुलिस ने बंटने से पहले ही बरामद कर जब्त कर लिया । पुलिस ने 7 बंडल में पैक 1148 पीस साड़ियों को बरामद कर लिया । वहीं पुलिस ने साड़ियां बरामद करने के साथ ही 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस ने सुरेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, महेश प्रसाद और अजमेरी खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है । बताया जा रहा है कि उन्नाव की पुरवा पुलिस को सूचना मिली की एक गाड़ी से पंचायत चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए हजारों साड़ियां मंगाई गई हैं और जो कुछ देर में जनता के बीच बंटनी हैं । इस सूचना पर पुरवा पुलिस ने एक स्थान पर छापेमारी कर गाड़ी से साड़ी के बंडल बरामद कर लिए । 7 साड़ी के बंडल में 1148 पीस साड़ियां पुलिस ने बरामद की हैं, इसके साथ ही पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।

पुरवा पुलिस ने सुरेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, महेश प्रसाद और अजमेरी खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है । सीओ आरके शुक्ला ने बताया की थाना पुरवा पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए एक पक्ष द्वारा साड़ियां बांटी जा रही थीं, इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साड़ियों के 7 बंडल जब्त कर लिए हैं, जिसमें 11 सौ से ज्यादा साड़ियां हैं । वहीं सीओ आर के शुक्ला ने बताया की 4 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है ।

You may also like

Leave a Comment