Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा बुकिंग हो रही निरस्त, होटल व रेस्टोरेंट कारोबार को नुकसान

बुकिंग हो रही निरस्त, होटल व रेस्टोरेंट कारोबार को नुकसान

by

इटावा: 12 अप्रैल की रात से पूरे जनपद में जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा नाइट कर्फ्यू का एलान किए जाने के बाद से शहर सहित जनपद के होटल व रेस्टुरेंट व्यवसाय को काफी झटका लगा है। रात्रि 9 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लागू हो जानें के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। जिसके कारण पिछले दो दिनों में रेस्टुरेंट की आय में भी व्यापक असर पड़ा है। शहर में रेस्टुरेंट, होटल मिलाकर करीब 60 के आसपास है।

जबकि इन सभी का कारोबार ज्यादातर रात के समय ही होता है। वही इटावा के होटल ओर रेस्टुरेंट के प्रमुख व्यवसाई रवि दुबे ने तेजस खबर चैनल से बातचीत में बताया की 80 परसेंट कारोबार ठप हो गया है और पुलिस द्वारा नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती किए जाने के बाद से लोगों ने शाम को निकल ना बंद कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment