Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शराब ठेकों पर अनियमितता शिकायत पर आबकारी विभाग का छापा

शराब ठेकों पर अनियमितता शिकायत पर आबकारी विभाग का छापा

by

औरैया । जनपद औरैया के थाना बेला पुलिस / आवकारी पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को द्रष्टिगत रखते हुए थाना वेला क्षेत्र में देशी शराव, अग्रेजी शराव, वियर ठेका की अनियमितताओं एंव मानक से अधिक शराव वेंचने की शिकायत पर 180 क्वाटर देशी शराव ठेका वांधमऊ (4 कार्टून) की शराव को कव्जे में लिया गया तथा परिवहन करने वाली मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर व एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । शराव ग्राम सभा अलीपुर के प्रधान पद के प्रत्याशी विजयपाल के पक्ष में वोटरों को वितरित करने के लिये ले जायी जा रही थी, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता की धारा 171E IPC के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है ।

थाना बेला पुलिस व आवकारी पुलिस टीम औरैया ने संयुक्तरुप से कार्यवाही करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिये देशी शराव ठेकाओं से शराव लाकर वितरित किये जाने की शिकायतों पर संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान वांधमऊ से कुर्सी रोङ पुर्वा प्यारी तिराहे पर एक व्यक्ति को मोटर साइकिल नं0 UP 79F 7481 पर 4 कार्टून 1 वोरी में कुल 180 क्वार्टर ग्राम सभा अलीपुर में प्रधान पद प्रत्याशी विजयपाल के पक्ष में वोटरों को वितरित करने के लिये ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 105/21 धारा 60/72 Ex Act व 171E IPC व 207 MV Act थाना हाजा पर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त द्वारा वताया गया कि उसका सगा भाई विजयपाल ग्राम सभा अलीपुर से प्रधान पद का प्रत्याशी है इसलिये वह शराव वांधमऊ ठेका से 4 कार्टून कुल 180 क्वाटर, 12600 रुपये में खरीदकर वोटरों को वितरित करने के लिये मोटर साइकिल नम्वर UP 79F 7481 से ले जा रहा था । होल मार्क सेल्समैन द्वारा हटा दिये गये थे । देशी शराव ठेका वांधमऊ की अनियमितताओं के सम्वन्ध में आवकारी निरीक्षक द्वारा अलग से रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी ।

You may also like

Leave a Comment