Home अन्य पुष्पा मूवी देखकर शुरू की चन्दन की लकड़ी की तस्करी मथुरा में दो करोड़ की चन्दन लकड़ी बरामद,सात गिरफ्तार

पुष्पा मूवी देखकर शुरू की चन्दन की लकड़ी की तस्करी मथुरा में दो करोड़ की चन्दन लकड़ी बरामद,सात गिरफ्तार

by
Sandalwood worth two crore recovered in Mathura, seven arrested

मथुरा । मथुरा जिले के हाईवे थाना पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट आगरा एवं वन विभाग आगरा की टीम के संयुक्त प्रयास से चन्दन की लकड़ी की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब दो करोड़ रूपये कीमत की 563 किग्रा लाल चन्दन की लकड़ी बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पाण्डे ने मंगलवार को बताया कि गिरोह में पांच अपराधी उत्तर प्रदेश के तथा एक छत्तीसगढ़ और एक राजस्थान का है। पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने में सफल चार तस्करों में दो राजस्थान के हैं। गिरोह के सदस्यों ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने यह तस्करी पुष्पा मूवी में चन्दन की लकड़ी की तस्करी से होने वाले भारी मुनाफे के दृश्य केा देखकर शुरू की है।
एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर हाईवे थाना क्षेत्र मथुरा के अन्तर्गत राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के पास से गैंग के सदस्योें को सोमवार की शाम रंगे हांथो उस समय पकड़ा गया जब वे दो कारों में 563.1 किलोग्राम लाल चन्दन की लकड़ी को मथुरा और आसपास के जिलों में खपाने के लिए तस्करी कर रहे थे। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे आध्र प्रदेश से चन्दन की लकड़ी की तस्करी करते हैं तथा उसे मथुरा और आसपास के धार्मिक स्थानों में मोटे मुनाफे के साथ बेंचते हैं।
पुलिस के अनुसार जहां तस्कर दीपक अलीगढ़ का रहनेवाला है वहीं चन्द्रप्रताप बुलन्दशहर का रहनेवाला है तीन तस्कर अजीत कुमार यादव, सुमित उर्फ राम एवं जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव मथुरा के निवासी हैं। तस्कर सुमित दास उर्फ संजू छत्तीसगढ का तथा रंजीत राजस्थान का रहनेवाला है। पुलिस गिरोह के भागे हुए सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

You may also like

Leave a Comment