Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश बाराबंकी में सड़क हादसा,18 मरे,कई घायल, मोदी ने दुख व्यक्त किया

बाराबंकी में सड़क हादसा,18 मरे,कई घायल, मोदी ने दुख व्यक्त किया

by
बाराबंकी में सड़क हादसा,18 मरे,कई घायल, मोदी ने  दुख व्यक्त किया
बाराबंकी में सड़क हादसा,18 मरे,कई घायल, मोदी ने दुख व्यक्त किया
  • मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया
  • खड़ी बस में पीछे से टक्कर मारने से हुआ हादसा
  • बस हादसे में 18 लोगों की मौत 19 से अधिक घायल
  • घायल यात्रियों का उपचार बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 19 से अधिक घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सात ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल यात्रियों का उपचार बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है जिनमें 15 की हालत चिंताजनक बनी हुयी है।

एंटीकरप्शन टीम ने बीएसए के वित्त लेखा बाबू को रिश्वत लेते दबोचा

उन्होने बताया कि एक्सल टूटने की वजह से बस पुल पर खड़ी थी। चालक परिचालक एक्सल ठीक कर रहे थे। इस बीच कुछ यात्री बस से निकल कर आसपास खड़े हो गये थे वहीं कुछ बस के आगे लेट कर विश्राम कर रहे थे कि ट्रक की चपेट में आ गये। घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया, योगी से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।”

प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी,कई मसलों पर हुई बातचीत

You may also like

Leave a Comment