Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तो को गांजा व चाकू सहित दबोचा

पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तो को गांजा व चाकू सहित दबोचा

by
पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तो को गांजा व चाकू सहित दबोचा
पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तो को गांजा व चाकू सहित दबोचा

मुखबिर से मिले इनपुट के बाद इटावा पुलिस ने की घेराबंदी

इटावा। जनपद अवैध मादक पर्दाथों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के मार्गदर्शन में थाना ऊसराहार पुलिस ने 02 अभियुक्तों को अवैध 1600 ग्राम गांजा व 01 चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें :सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती दो गंभीर मरीज नहीं बता पा रहे अपना पता,प्रशासन परेशान

थाना ऊसराहार पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बम्हनीपुर से ऊसराहार की तरफ एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बम्हनीपुर मोड़ ऊसराहार भरथना रोड पर चेकिंग शुरू की , कुछ देर बाद ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये तो पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का इशारा किया जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर ग्राम बम्हनपीरपुर की तरफ भागना चाहा।

यह भी देखें :खेत में पानी लगाने जा रहे वृद्ध की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

इस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर दोनों को पकड़ लिया गया । पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 1600 ग्राम गांजा व एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के जरूरी प्रपत्र मांगे गए तो उसमें भी अभियुक्तों द्वारा असमर्थता दिखायी गई । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल को सीज किया गया एवं अभियुक्तो के विरूद्ध थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 251/20 धारा 8/20 NDPS ACT व मु0अ0सं0 253/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

संजय कुमार पुत्र परशुराम निवासी भगतसिंह चौराहा बिधूना थाना बिधूना जनपद औरैया तथा नीरज कुमार पुत्र लालाराम निवासी भरथना रोड ऊसराहार थाना ऊसराहार इटावा हैं।

यह भी देखें :श्राद्ध के लिए बनाई जा रही सब्जी की कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत

You may also like

Leave a Comment