Home देशजम्मू कश्मीर जम्मू पुलिस ने 43 लाख रुपए नकद के साथ तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

जम्मू पुलिस ने 43 लाख रुपए नकद के साथ तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

by
जम्मू पुलिस ने 43 लाख रुपए नकद के साथ तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
जम्मू पुलिस ने 43 लाख रुपए नकद के साथ तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

जम्मू । जम्मू पुलिस ने नागरोटा के सिधरा ब्रिज इलाके से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 43 लाख रुपये नकद बरामद किये, जिन्हें वे पंजाब से दक्षिण कश्मीर ले जा रहे थे। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि बुधवार को नकदी की एक खेप पंजाब से दक्षिण कश्मीर भेजे जाने की विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ नागरोटा की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरोटा क्षेत्र में सिधरा पुल पर नाका स्थापित किया।

यह भी देखें : आम नागरिकों की हत्या के मद्देनजर घाटी में 5 और सीआरपीएफ की कम्पनियां होंगी तैनात

एसएसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल-1जेडबी 8261 वाले वाहन को तलाशी के लिए रोका गया। उन्होंने बताया कि कार में यात्रा कर रहे लोगों से उनकी आवाजाही के बारे में पूछताछ की गयी, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद उनकी व्यक्तिगत तलाशी और वाहन की गहन तलाशी लेने पर दो बैग में रखी हुई नकदी बरामद की गई ।

यह भी देखें : कश्मीरी पंडित समर्थक मुस्लिम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

श्री कोहली ने बताया कि उनके कब्जे से कुल 43 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। संदिग्धों से आगे की पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि यह राशि जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए पंजाब से दक्षिण कश्मीर ले जायी जा रही थी। गिरफ्तार किए गए ये शख्स लगातार सीमा पार बैठे आकाओं और दक्षिण कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों के संपर्क में थे।

यह भी देखें : जम्मू कश्मीर में शीघ्र ही एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी, गृहमंत्री के दौरे के बाद लिया गया अहम फैसला

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलगाम के मिशीपुरा यारीपोरा गांव निवासी अब्दुल रहमान डार के पुत्र फैयाज अहमद डार, पुलवामा के फारूक अहमद मलिक के पुत्र उमर फारूक और पुलवामा के डेल्लीपोरा के परवेज अहमद मलिक के पुत्र मौजम परवेज के रूप में की गई है।
एसएसपी ने बताया कि धन को आतंकवादियों के वित्तपोषण के लिए ले जाया जा रहा था और इस धन के स्रोत जम्मू-कश्मीर के बाहर के हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की आगे की जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment