Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी

विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी

by
विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी
विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी
  • संविदा कर्मियों ने शासन को भेजा सात सूत्रीय ज्ञापन
  • विद्युत विभाग के चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी

औरैया। विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मियों ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें इससे पूर्व भी संविदा कर्मी लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। गुरुवार को संविदा कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग के चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी देखें : अपर जिलधिकारी ने दिबियापुर मंडी स्थित धानक्रयकेंद्र का निरीक्षण किया

अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए संविदा कर्मियों ने बताया कि उनकी मांग है कि उन्हें मिलने वाला मानदेय काफी कम जिससे उनके एवं परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। बच्चों की पढ़ाई एवं लिखाई भी उचित ढंग से नहीं हो पाती है। उन्होंने इसे बढ़ाए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन में कहा कि लाइन को दुरुस्त करने के दौरान कई संविदा कर्मी काल के गाल में समा जाते हैं |

यह भी देखें : राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़िताओ की समस्या

इसलिए उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा एवं मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए अनुदान राशि दी जाए। आउट सोर्स में लगे कर्मचारियों को एक तरह से ही समान धनराशि दी जाए, संविदा कर्मियों को मोबाइल एवं पेट्रोल भट्टा भत्ता भी उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त मांग की गई कि स्थानांतरण एवं संविदा बढ़ाए जाने के लिए हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। इस दौरान संविदा कर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष के अलावा दर्जनों कर्मचारी धरने पर बैठे रहे।

You may also like

Leave a Comment