Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा श्राद्ध के लिए बनाई जा रही सब्जी की कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत

श्राद्ध के लिए बनाई जा रही सब्जी की कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत

by
श्राद्ध के लिए बनाई जा रही सब्जी की कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत
श्राद्ध के लिए बनाई जा रही सब्जी की कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत

इटावा जिले के उदी मोड़ चौराहे पर हुई दुखद घटना

इटावा। जिले में उदी मोड़ चौराहे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में कढ़ाई में गिरने से 2 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई।हादसा उस समय हुआ जब घर में श्राद्ध कर्म के लिए सब्जी बनाई जा रही थी, मासूम खेलते खेलते सब्जी की कढ़ाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

उदी मोड़ चौराहे पर रह रहे अजीत सिंह का 2 साल का बेटा आभास गरम कढ़ाई में गिर गया। पिता अजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को साले जितेंद्र निवासी नगला चौहान के यहां उनके पिताजी का श्राद्ध का प्रोग्राम था, घर में भोजन बन रहा था। सभी लोग घर के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी आभास वहां बन रही सब्जी की कढ़ाई में अचानक जा गिरा। काफी खोजने पर मां विनीता देवी की नजर घर में बन रहे भोजन की कढ़ाई पर गई तो चीख पुकार मच गई। जब तक बालक को निकाला गया, वह पूरी तरह जल चुका था।

यह भी देखें :होमगार्ड के द्वारा बल्ब चुराते हुए वीडियो हुआ वायरल

सभी के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण किसी की नजर न पड़ सकी और ये दुखद हादसा हो गया। परिजन बच्चे को कढ़ाई से निकालने के बाद इटावा निजी अस्पताल ले गए वहां से बच्चे आगरा रेफर कर दिया गया, परंतु आभास की रास्ते में मृत्यु हो गई। अजीत सिंह के दो बेटों में बड़ा बेटा अंशुल 4 वर्ष का है जबकि हादसे का शिकार छोटा बेटा आभास नटखट होने के कारण परिवार में सभी का चहेता था। हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी देखें :जालौन में किशोरी शिक्षा समाधान योजना से बदल रहा है लड़कियों का जीवन

You may also like

Leave a Comment