Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जाइंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस ने पृथ्वी दिवस छात्रों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर मनाया

जाइंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस ने पृथ्वी दिवस छात्रों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर मनाया

by Tejas Khabar
जाइंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस ने पृथ्वी दिवस छात्रों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर मनाया

ग्रुप की अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने प्रतियिगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वालो को पुरुस्कृत किया

दिबियापुर (औरैया)। जाइंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस दिबियापुर ने पृथ्वी दिवस ज्ञान कुँज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नियर ब्रम्हदेव मंदिर जमाेेली में मनाया । छात्रों ने अपने हाथो से बनाये गये पुष्पगुच्छ देकर सभी राइजिंग क्वींस की सदस्यो का स्वागत । इस अवसर पर जाइंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस की पदाधिकारियों ने छात्रों को पृथ्वी दिवस की महत्ता कि बारे में बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे देश के बच्चों द्वारा जागरूकता फैलाना है।
इस अवसर पर ग्रुप के पदाधिकारियों ने बच्चों के लिये अर्थ डे पर कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया व उनको ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताया एवं जल संरक्षण का महत्व समझाया।

यह भी देखें : सपा सभी भगवान पर विश्वास रखती और सभी भगवान हमारे ह्रदय में रहते-शिवपाल सिंह यादव

प्रतियोगिता को तीन श्रेणी में पूर्ण किया गया जिसमे प्रथम श्रेणी प्ले ग्रुप से लेकर नर्सरी तक के छात्रों को मध्य खेल खिलाए गए जिसमे तीन विजेता चुनकर पुरस्कृत किए गये । द्वितीय श्रेणी में कक्षा 1-5 तक के छात्रों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया,उनमें से 4 प्रतिभागियों को चुनकर पुरस्कार दिये गये।
तृतीय श्रेणी में 5 _10 कक्षा के छात्रों द्वारा पृथ्वी दिवस / जल संरक्षण के मॉडल प्रस्तुत किए गए तथा उनमें से भी ४ छात्र चुने गये और उनको पुरस्कृत किया गया।।सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर राइजिंग क्वीन की अध्यक्ष सपना गुप्ता , वाईस प्रेसिडेंट नीता जैन , जॉइंट डीओए नंदनी सेंगर ,गीतिका त्रिपाठी , संजू जैन , रजनी पोरवल आदि पदाधिकारी उपस्थित रही।

You may also like

Leave a Comment