Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में एआरटीओ दफ्तर पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, खदेड़े गए दलाल

इटावा में एआरटीओ दफ्तर पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, खदेड़े गए दलाल

by
इटावा में एआरटीओ दफ्तर पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, खदेड़े गए दलाल

इटावा। मंगलवार दोपहर नवागत जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय पर छापा मारा। उनके निर्देश पर कार्यालय के बाहर रेहड़ी, तख्त, वाहनों आदि में डेरा जमाए दलालों को खदेड़ दिया गया।

यह भी देखें :जूनियर शिक्षक संघ ब्लाक सहार इकाई का हुआ गठन

आए दिन दलालों के कार्यालय स्टाफ से होने वाले विवाद के चलते यह कदम उठाया गया। मंगलवार को भी ऐसी ही एक शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस को यहां प्रतिदिन निगरानी रखकर असामाजिक तत्वों पर सख्ती रखने का निर्देश भी दिया गया। मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्र अचानक एआरटीओ कार्यालय जा पहुंचे। उनके निर्देश पर कार्यालय के बाहर डेरा जमाए कई दलालों व असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया गया।

यह भी देखें :नकब लगाकर नकदी जेबरात सहित हजारों की चोरी से सनसनी

कार्यालय के बाहर जमे रहते दलाल

इस कार्यालय में लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस आदि कई कार्यों के लिए लोग आते हैं जिनको काम करवाने का लालच बाहर मौजूद तमाम दलाल देकर पैसे एंठते हैं। ऐसे में इन दलालों की घुसपैठ कार्यालय के स्टाफ तक बनी हुई है। कभी कोई पेंच फंसता है तो दलालों व स्टाफ में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मंगलवार को भी किसी दलाल के कार्यालय स्टाफ से विवाद बढऩे पर शिकायत की गई। सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सख्त हिदायत दी कि एआरटीओ कार्यालय के आसपास कोई दलाल या अन्य असामाजिक तत्व न मिले और सरकारी कार्य में कोई बाधा न पहुंचाए। एआरटीओ उमाशंकर यादव पीटीओ अरविंद कुमार जैसल व आरआई विवेक कुमार खरवार मौजूद रहे।

यह भी देखें :औरैया में तीन बैंक कर्मियों समेत 27 और कोरोना संक्रमित मिले

You may also like

Leave a Comment