Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद बसपा नेता अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

बसपा नेता अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

by Tejas Khabar
बसपा नेता अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है उन पर आज एक बड़ी कार्रवाई और की गई है। अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क कीगयी है।भारी पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार ने डुगडुगी बजवाकर संपत्ति को कुर्क किया है।बसपा नेता अनुपम दुबे पर गैंगस्टर की कार्रवाई के चलते संपत्ति कुर्की करवाई हुई है। हत्या, गैंगस्टर आदि मुकदमों में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे ने कुछ साल पहले शहर कोतवाली के मुहल्ला पुराना कोठापार्चा में एक भवन खरीदा था।

यह भी देखें : पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

उसमें कन्हैया लाल बाथम व उनके भाई राजेन्द्र बाथम काबिज थे। तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, शहर कोतवाली, कादरीगेट थाना व मऊदरवाजा थाना प्रभारी फोर्स लेकर दोपहर को भवन पर पहुंचे। उन्होंने कन्हैया लाल व राजेंद्र के परिवारों को तत्काल मकान खाली करने का निर्देश दिया।कन्हैया लाल ने अपना पक्ष रखना चाहा तो सीओ सिटी ने उन्हें धमका दिया। इसके बाद मकान खाली करवाकर गैंगस्टर के तहत कुर्की कार्रवाई शुरू कर दी गई।दूसरी और बढ़पुर में भी कुर्की की कार्यवाही की गयी है। अधिकारी व पुलिस चौकी से ढोल बाजे के साथ मौके पर पहुंचे थे।बसपा नेता अनुपम दुबे की एक अरब 49 लाख रुपए की संपत्ति की अभी तक कुर्की की कार्रवाई की गई है।

You may also like

Leave a Comment