Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद कोतवाल से अभद्रता में भाजपा मीडिया प्रभारी व साथियों पर मुकदमा

कोतवाल से अभद्रता में भाजपा मीडिया प्रभारी व साथियों पर मुकदमा

by
  • फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान कोतवाल से हुई थी धक्का-मुक्की
  • बिना अनुमति कार पर लगा पार्टी का झंडा उतारने को लेकर बिगड़ी बात

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर बीते दिन भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सत्ता की हनक के चलते प्रभारी निरीक्षक के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने भाजपा मीडिया प्रभारी व कार के चालक और उनके 6-7 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल बीते दिन भाजपा जिला पंचायत प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान भाजपा नेताओें कार्यकर्ताओं ने नियमों को दर किनार कर नारेबाजी करते हुए जुलूस भी निकाला था। इससे पूर्व डीएन कालेज के पास एकत्रित भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होने कार से भाजपा का झंडा लगाकर पहुंचे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी को कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल ने रोक दिया, जिस पर जिला मीडिया प्रभारी अपना आपा खो बैठे। कोतवाल को धक्का देकर कहा कि यदि झंडा गाड़ी से उतर गया तो फिर समझ लेना। कोतवाल को सपा का एजेंट बताकर जमकर खरी-खोटी सुना दी।

धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई| कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल ने जिला मीडिया प्रभारी के खिलाफ धारा 186, 188, 353, 269, 270, 171-एच व महामहामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। जांच दारोगा धनपाल सिंह को दी गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि झंडा की अनुमति मांगने में आरोपियों ने पुलिस से अभद्रता की। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment