Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को बिधूना पुलिस ने दबोचा

चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को बिधूना पुलिस ने दबोचा

by Tejas Khabar
चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को बिधूना पुलिस ने दबोचा

अवैध असलहे कारतूस जेवरात व एक कार भी की बरामद

बिधूना,औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन व सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाल बिधूना श्रीकेश भारती के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ शुक्ला सिपाही अनिल जुरैल रवि कुमार जयप्रकाश आदि ने चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को अवैध असलहों कारतूसों व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : इटावा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ने औरैया देहात के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर किया जनसंवाद

मामले की जानकारी देते हुए सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि बिधूना कोतवाली के पुलिसकर्मियों द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से भ्रमण किया जा रहा था तभी मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कि बिधूना अरिंद नदी पुल के समीप तीन लोग एक कार में बैठे बस व ऑटो में टप्पेवाजी व चोरी योजना बना रहे हैं। जिस पर तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : विकसित भारत के लिये मोदी के हाथ करें मजबूत : योगी

पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम अजय कुमार उर्फ बबलू, विमल व सागर शाक्य निवासीगण ग्राम फूल राजपुर थाना सौरिख जिला कन्नौज बताए हैं। सीओ ने बताया है कि पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के पास से दो तमंचे 12 बोर 4 कारतूस एक एंड्राइड मोबाइल फोन एक हार पीली धातु एक ऑल्टो कार भी बरामद की है। बिधूना क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से ऑटो बस में टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी जिसके चलते पुलिस ने अपना जाल बिछाकर तीन अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

You may also like

Leave a Comment