Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में 93 और निकले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगी कोर्ट

इटावा में 93 और निकले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगी कोर्ट

by
इटावा में 93 और निकले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगी कोर्ट
इटावा में 93 और निकले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगी कोर्ट

अब तक 3245 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके

इटावा। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं। जिले में तेजी से फैलते संक्रमण के कारण अब तक कुल 3245 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।मंगलवार को एक अधिकारी व तीन न्यायिक कर्मियों के साथ एक कोर्ट मोहर्रिर के कोरोना पॉजिटिव होने पर जनपद न्यायाधीश के आदेश से सेनेटाइजेशन के लिए जिला न्यायालय को 16 व 17 सितम्बर को बन्द कर दिया गया है। एक साथ पांच लोगों के साथ संबंधित लोगों के परिजनों में भी संक्रमण पाये जाने से हड़कंप मच गया है। जिले में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को एक अधिकारी संक्रमण की चपेट में आए हैं।

यह भी देखें :महिलाएं किचन गार्डन बनाकर परिवार को रखेंगी कुपोषण मुक्त

नौरंगाबाद के रहने वाले कोर्ट के ही वरिष्ठ सहायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि मोतीझील कॉलोनी के रहने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। न्यायालय परिसर में तैनात पुलिस लाइन निवासी एक कोर्ट मोहर्रिर भी कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में आनन-फानन कई न्यायिक कर्मचारियों व अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद कोर्ट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बुधवार व गुरुवार को सेनेटाइजेशन के तहत जनपद न्यायाधीश के आदेश पर कोर्ट को बंद किया गया है।

हालांकि इस दौरान रिमांड कार्य के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट पहले की तरह ही काम करते रहेंगे। वहीं दूसरी ओर फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी एक शिक्षक दंपत्ति व उनके बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि शहर के भरथना चौराहा निवासी फर्टिलाइजर व्यापारी व निजी टेलीकॉम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व उनके परिवार में पत्नी व मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। शहर के मोहल्ला विजय नगर में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं तो वही गांधीनगर में भी एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए। शहर के अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ ही सैफई, भरथना, जसवंतनगर, बसरेहर क्षेत्र में भी संक्रमितों की तादाद मंगलवार को तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अब तक 3254 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

यह भी देखें :यूपी में औरैया सहित तीन एआरटीओ निलंबित

नवोदय विद्यालय में मिले दो संक्रमित, 20 की हुई जांच

भरथना नगर के विभिन्न मोहल्लों में पांच कोरोना मामलों के साथ क्षेत्र में कुल आठ लोग संक्रमित पाए गए। सीएचसी भरथना के अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित ने बताया कि मोहल्ला ग़ांधी नगर में 52 वर्षीय व्यक्ति व 24 वर्षीय युवक के अलावा मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में 55 साल के एक व्यक्ति,मोहल्ला नेविलगंज में 40 वर्षीय व्यक्ति व तिलक रोड पर 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा साम्हों स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो व्यक्ति व शेखूपुर गांव में एक कोरोना संक्रमण का मामला पाया गया। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। सूचना पर पालिका के कोविड प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा संबंधित स्थलों की बैरीकेटिंग व सेनेटाइजेशन कराने का कार्य किया गया। इसके अलावा संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के परिजनों व अन्य लोगों की जांच डॉ. रवि राजपूत की टीम के टेक्नीशियन विजय कुमार गुप्ता व मोहम्मद अजहर एवं अजय कुमार द्वारा की गई। जिनमें नगर के 20 से अधिक व्यक्तियों की जांच हुई।

यह भी देखें :औरैया में नाबालिग से अधेड़ ने किया किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

You may also like

Leave a Comment