Home देशजम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर में 76 सरकारी स्कूल-कॉलेज, सड़कें शहीद जवानों के नाम पर

जम्मू कश्मीर में 76 सरकारी स्कूल-कॉलेज, सड़कें शहीद जवानों के नाम पर

by
जम्मू कश्मीर में 76 सरकारी स्कूल-कॉलेज, सड़कें शहीद जवानों के नाम पर
जम्मू कश्मीर में 76 सरकारी स्कूल-कॉलेज, सड़कें शहीद जवानों के नाम पर

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में 76 सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सड़कों के नाम शहीद जवानों और प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पर रखे गये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में शहीदों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर बुनियादी ढांचे या संपत्ति का नामकरण किये जाने की जानकारी दी गयी है।

यह भी देखें : जम्मू कश्मीर में शीघ्र ही एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी, गृहमंत्री के दौरे के बाद लिया गया अहम फैसला

आदेश के मुताबिक संबंधित प्रशासनिक सचिव अपने अभिलेखों में संशोधन सहित तत्काल आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि परिवर्तनों को प्रभावी किया जा सके। जम्मू और कश्मीर और जम्मू के संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने संभागों में नये नामकरण की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें।

यह भी देखें : गृह मंत्री के घाटी में तीन दिवसीय यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

आदेश में यह भी कहा गया है कि संबंधित उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि इन नामकरण के संबंध में उपयुक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायें। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई प्रशासनिक परिषद ने शहीदों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर स्कूलों, सड़कों और इमारतों के नामकरण को मंजूरी दी थी।

You may also like

Leave a Comment