Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश सीनियर महिला हॉकी के फाइनल में भिड़ेंगी मध्य प्रदेश और हरियाणा की टीमें

सीनियर महिला हॉकी के फाइनल में भिड़ेंगी मध्य प्रदेश और हरियाणा की टीमें

by
सीनियर महिला हॉकी के फाइनल में भिड़ेंगी मध्य प्रदेश और हरियाणा की टीमें
सीनियर महिला हॉकी के फाइनल में भिड़ेंगी मध्य प्रदेश और हरियाणा की टीमें

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में खेली जा रही 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चॅैम्पियनशिप के शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश और हरियाणा की टीमों ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया माफियाओं से उत्तर प्रदेश को मुक्ति दिलाने का सबसे बड़ा काम काम

यहां मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस स्टेडियम आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम का सामना महाराष्ट्र से हुआ । इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन हॉकी का प्रदर्शन किया । दोनों ही टीमों की खिलाड़ी दमदार खेल दिखाते हुए एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती दिखीं और मैदान पर कांटे की टक्कर दिखायी दी हालांकि मध्य प्रदेश ने 2-1 से जीत हासिल की।

यह भी देखें : मतदान केंद्रों पर तैयार किये जा रहे वालेंटियर्स, जो गांवों में मतदाताओं को जागरूक कर भेजेंगे बूथों तक

दूसरे सेमीफाइनल में -हॉकी हरियाणा एवं हॉकी पंजाब के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा की टीम ने तीन गोल दागकर मैच अपने नाम किया । इस शानदार प्रदर्शन के जवाब में पंजाब की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी। अभी तक के लीग मैचों में पंजाब की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी और मैच उनके हाथ से निकल गया।

You may also like

Leave a Comment