Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में 54 लोग ठीक हुए 62 न्ए कोरोना पॉजिटिव और मिले

इटावा में 54 लोग ठीक हुए 62 न्ए कोरोना पॉजिटिव और मिले

by
CORONA UPDATE
CORONA UPDATE
  • अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 3066
  • अब तक 2212 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

इटावा। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 54 लोग रविवार को ठीक हो गए। जबकि जांच में 62 नए मरीज भी सामने आए हैं। जिनमें 32 अर्बन और 30 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। शहर के कई मोहल्लों से एक या दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में अब तक संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 3066 हो गई है, इनमें से 2212 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

यह भी देखें:दूसरों की सेहत का ख्याल कर किया रक्तदान

रविवार को पिछले तीन दिनों की तुलना में कम पॉजिटिव केस पाए गए हैं। अब तक यह संख्या सौ के आसपास रही है। रविवार की जांच रिपोर्ट में शहर के कोतवाली क्षेत्र में चार, न्यू कालोनी चौगुर्जी में तीन, आवास विकास कालोनी, पुलिस लाइन, अशोकनगर, श्यामनगर में दो दो और कटरा बलसिंह, शिवा कालोनी, नौरंगाबाद मोहल्ला में एक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लगातार 13 दिनों से बढ़ रहे पॉजिटिव केसों की संख्या 951 हो गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भरथना में 9, सैफई में 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सैंपल प्रभारी डाक्टर सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से कुल 1429 लोगों के सैंपल लेकर जांच हुई है। जिसमें 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी देखें:दूसरों की सेहत का ख्याल कर किया रक्तदान

You may also like

Leave a Comment