Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद सोलर पैनल के माध्यम से 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी: मुकेश राजपूत

सोलर पैनल के माध्यम से 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी: मुकेश राजपूत

by Tejas Khabar
सोलर पैनल के माध्यम से 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी: मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले से भाजपा सांसद एवं रेलवे स्थाई संसदीय सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राजपूत ने बताया कि केंद्रीय अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूर्योदय योजना के तहत देश के पात्र एक करोड़ घरों के छत आधारित पर सोलर पैनल के माध्यम से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का प्रावधान किया गया, इससे प्रति वर्ष प्रत्येक घर को 12 से 18 करोड़ राशि की बचत होगी। राजपूत ने संसद में पेश केंद्रीय बजट अंतरिम में भाग लेकर यहां वापस लौटने के बाद आज यहां केंद्रीय लोकसभा 40चुनाव कार्यालय मे आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि रेल की 40000 सामान्य खराब बोगियां को, यात्री ट्रेनों को सुरक्षित एव भीड़भाड़ कम करन के लिए,वंदे भारत रेल गाड़ी के मानकों के अनुरूप परिवर्तित किया जायेगा। इसके अलावा बजट में” नमो इंडिया” के तत्वावधान में शहरी परिवर्तन के प्रमुख इंजन के रूप में मेट्रो रेल की कल्पना की गई है। जबकि लॉजिस्टिक्स दक्षता सुधार और लॉजिस्टिक्स की लागत को कम करने के लिए, प्रधानमंत्री गति शक्ति के अंतर्गत तीन प्रमुख रेलवे कॉरिडोर भी प्रस्तावित किए गए हैं।

यह भी देखें : युवक की हत्या से गाँव में शोक

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए,वर्ष 2014 की तुलना में, दुगनी वृद्धि ,बड़े पैमाने पर हवाई अड्डों की संख्या में हुई जो अब 149 तक पहुंच गई। इसी क्रम में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद में स्थित हवाई पट्टी को, हवाई अड्डे के रूप में परिवर्तित किए जाने तथा यहां से लोकल फ्लाइट उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। राजपूत ने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली, केंद्र सरकार ने, अंतिम बजट में, 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है,। इस बजट के माध्यम से सरकार , 2024 और 2025 में 47 लाख 65हजार768 करोड खर्च करेगी, जवकि सरकार ने कर दरो में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगामी 5 वर्षों में 2 करोड़ पात्रों के अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे।

यह भी देखें : आगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला स्तरीय हुई बैठक

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा श्रीराम एव राम मंदिर निर्माण का विरोध का किया है बह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है देश की जनता को सब कुछ दिखाई दे रहा है, आगामी लोकसभा चुनाव में जनता उनको जवाब देगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, लोकसभा संयोजक दिनेश कटिहार, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment