Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बीहड की वादियों में गूंजेंगे स्मार्ट शिक्षा के बोल

बीहड की वादियों में गूंजेंगे स्मार्ट शिक्षा के बोल

by Tejas Khabar
बीहड की वादियों में गूंजेंगे स्मार्ट शिक्षा के बोल

जिलाधिकारी से बीझलपुर में किया स्मार्ट क्लास का शिलान्यास

अयाना। आधुनिक शिक्षा की होड़ में पिछड़ रहे बीहड़ क्षेत्र के बच्चों को संवारने के लिए खनन विभाग के राजस्व से 38 लाख 68 हजार रुपये से 20 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर में इसका शिलान्यास किया।

यह भी देखें : फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार को उम्रकैद की सजा

शिलान्यास करने पहुंची जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के दौर में संसाधन न होने की वजह से बीहड़ पट्टी के गांवों के बच्चों में शिक्षा हाईटेक नहीं हो पा रही थी। इन स्मार्ट क्लासों के जरिए बीहड़ के बच्चे भी कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों से पीछे नहीं रहेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को रटने की आदत से दूर कर कान्सेप्ट समझकर तैयारी करवाकर शिक्षा को आसान बनाना है। स्मार्ट क्लास में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को भी विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी देखें : सीतापुर में आग लगने से छह मकान जलकर खाक, दो व्यक्ति और मवेशी झुलसे

शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी से कहा कि साहब पहले यहां डांकुओं की गोलियों की गूंज सुनाई देती थी। समय के साथ डांकुओं का तो अंत हो गया लेकिन शिक्षा के स्तर में अधिक सुधार नहीं हो पाया। बीहड़ के स्कूलों में स्मार्ट क्लास की कक्षाओं की गूंज उनके बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार करेगी। इस दौरान एडीएम महेंद्र पाल सिंह, बीएसए अनिल कुमार, एसडीएम अजीतमल रामौतार वर्मा, खनन अधिकारी देशराज सिंह, राज्यसभा सदस्या गीता शाक्य के प्रतिनिधि ऋषि त्रिपाठी, थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment