Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ 60 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग नोएडा से गिरफ्तार

60 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग नोएडा से गिरफ्तार

by
60 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग नोएडा से गिरफ्तार
60 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग नोएडा से गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने लंदन में जमीन का वारिश बनाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को आज नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : दुनिया भर में हर आधे मिनट में हेपेटाइटिस से एक मरीज गंवाता है जान

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले आठ जनवरी 2019 को नोएडा के सोक्टर 36 में साइबर थाने में तरुण वाष्र्णेय नामक एक इंजिनियर से लंदन में जमीन का वारिश बनवाने के नाम 60 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा करते हुए साइबर सेल की टीम ने तीन साइबर अपराधियों बरेली निवासी अलीमुद्दीन, अनिस तथा अस्लीम नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : उप्र में अवैध शराब के धंधे में लिप्त 300 लोग गिरफ्तार, 31,085 लीटर शराब बरामद

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने तरुण से संपर्क किया तथा ब्रिटेन में उनके नाम का ब्रज वाष्र्णेय नामक व्यक्ति था, जिसकी सड़क हादसे ते मौत हो चुकी और उसके लॉकर में साढे 12 मिलियन पांउड वे तरुण के खाते में जमा कराते दें और उसकी संपत्ति का वारिश बनवा देंगे। इन ठगों के झांसे में आकर तरुण ने विभिन्न खातों में करीब 60 लाख रुपए ठगों के खातों में जमा करवा दिए। तरुण को जब आभास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तो उसने नोएडा साइबर थाने में 2019 में मामला दर्ज कराया था।

यह भी देखें : गैंगस्टर ने परिवार पालने के लिए 12 सौ रुपए में शुरू की थी नौकरी,अब प्रशासन ने जब्त की ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव और उनकी टीम के आज तड़के अलीमुद्दीन, अनिस तथा असलीम नामक तीनों साइबर ठगो को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खातों में 13 लाख रुपये फ्रीज कराये हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अखबार का आईकार्ड भी मिला है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नोएडा में इसी तरह दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था जो ऑन लाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करते थे। साइबर ठग आम लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। लखनऊ में भी इसी तरह के कई मामले प्रकाश में आये हैं।

You may also like

Leave a Comment