Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद सफ़ेद उल्लू के आने के बाद शुरू हुई अनहोनी आधी रात को निकालते है खौफनाक आवाजें

सफ़ेद उल्लू के आने के बाद शुरू हुई अनहोनी आधी रात को निकालते है खौफनाक आवाजें

by Tejas Khabar
सफ़ेद उल्लू के आने के बाद शुरू हुई अनहोनी आधी रात को निकालते है खौफनाक आवाजें
  • वीरान हवेली में क्यों आये सफ़ेद उल्लू की खौफनाक कहानी
  • सफ़ेद उल्लू बना आग और मौत का कारण ?
  • उल्लुओं के खौफ में जी रहा इलाका
  • उल्लू आते ही शुरू हुई अजीबों गरीब घटनाएं

फर्रुखाबाद | विज्ञान और सूचना तकनीक के युग में भी लोग पीढि़यों से परंपरा को ढ़ो रहे हैं, यह परंपरा 10-20 वर्षों से नहीं कई पीढि़यों से चली आ रही है। वो भी अनहोनी के डर से। आज हम ऐसी ही डर, खौफ और साये की सच्ची घटना से आपको रूबरू कराने जा रहें है | हम आपको बता रहे हैं शहर कोतवाली से चंद क़दमों की दूरी पर शहर के बीचों बीच बसे मोहल्ला सधवाड़ा की सच्ची कहानी।

पिछले 2 सालों से सधवाड़ा में सफ़ेद उल्लुओं ने अपना वास कर लिया है जिनके आने के बाद कई अनहोनी घटनाएं घटी जिससे लोगों में डर का माहौल है पूरी रात अजीव तरह की आवाज निकालने वाले सफ़ेद उल्लू लोगों को रात में सोने भी नहीं देते | इस बात की जानकारी जब पंजाब केसरी की टीम को मिली फिर क्या बिना किसी देर के हमारी टीम कड़ाके की ठण्ड में रात 9 बजे इसके पीछे की हकीकत जानने के लिए मोहल्ला सधवाड़ा पहुंची वहां पहले से ही लोग अँधेरे में बैठे सफ़ेद उल्लुओं को तलाश रहे थे | काफी खोजबीन करने के बाद आखिरकार विलुप्त प्रजाति के सफ़ेद उल्लुओं का झुण्ड हमारे कैमरे में कैद हो ही गया | एक छत पर बैठे उल्लू अजीब तरह की आवाज निकाल रहे थे जिससे पूरा इलाका गूँज रहा था |

यह भी देखें : बिजली निगम के बाकायदा OTS का लाभ ले रविवार को OTS का अंतिम दिन है यह मौका निकला तो फिर आप नहीं मिलेगा

कुछ दिनों पहले गली में खड़ी एक गाडी पर उल्लुओं ने बैठना शुरू किया तो यह देख लोगों ने गाडी मालिक को आगाह किया यह ठीक नहीं गाडी के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है जिसके कुछ दिनों बाद ही अचानक गाडी में आग लग गयी हो सकता है आपको हमारी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा हो लेकिन सुनिए गाडी मालिक ने आखिर इस अजीबो गरीब घटना के बारे में क्या बताया |

पिछले 2 सालों से सधवाड़ा में सफ़ेद उल्लूओं ने अपना वास कर लिया है | जिसके बाद से ही यहाँ का व्यापार घाटे में चला गया किसी न किसी तरह से लोगों का नुकसान होना शुरू हो गया यह कहना हमारा नहीं यह कहना है शहर के बड़े समाजसेवी केशव भान साध का की उल्लुओं के आने के बाद सधवाड़ा में बहुत ज्यादा समस्याएं आ रही है |

सफ़ेद उल्लुओं का ये झुण्ड बन्दर के बच्चे को भी उठा के ले जा चुका है जिसे लोगों ने अपनी आँखों से देखा एक दिन अचानक उल्लुओं ने एक कुत्ते के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया जिसे बामुश्किल लोगों ने बचाया | कपिल साध ने बताया जो घर बंद रहते है उन घरों पर सफ़ेद उल्लुओं ने वास कर रखा है उल्लुओं के आने बाद यहाँ कुछ ऐसी घटनाएं घटी है जिस कारण लोगों में भय का माहौल है |

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ग्रामीणों को शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

बीते दिनों ही सफ़ेद उल्लू एक घर के अंदर आकर बैठ गए घर में मौजूद एक शख्य सफ़ेद उल्लुओं की ख़ूबसूरती को निहारने लगा अगले दिन ही सुबह उसके पिता की अचानक मौत हो गयी | जिंदगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में लेकिन उसी दिन इस घटना घट जाना सफ़ेद उल्लूओं के खौफ को और बढ़ा देती है | जिस शख्स ने उल्लुओं के साथ समय बिताया उसने इस पूरी घटना के बारे में ऑफ कैमरा तो हमें बताया लेकिन कैमरा ऑन करते ही वह शख्स वहां से चला गया ऐसे ही न जाने कितने लोग ऐसी ही अनहोनी को अपने दिल में दबा के बैठे है | पंडित रामनरेश दुबे ने शास्त्रों से अध्यन कर बताया की गांव व शहर में उल्लुओं का आना बहुत ही अशुभ माना जाता है जहाँ पर उल्लुओं का वास हो जाता है वो इलाका बंजर हो जाता है |

सफ़ेद उल्लुओं के आने बाद इलाके में सुसाइड करने जैसी घटनाएं भी सामने आयी है | बीते दिनों एक शख्स इन उल्लुओं के झुण्ड में से एक उल्लू को पकड़कर अपने साथ ले गया था लेकिन रात बीतने के बाद अगली सुबह ही वो उल्लू को वापस छोड़कर चला गया सधवाड़ा के लोगों ने इन सफ़ेद उल्लुओं को वन विभाग द्वारा पकड़कर जंगल में छुड़ाए जाने की अपील की है | दर्शकों को ये बताना जरुरी है की उल्लुओं की इस खबर को दिखाकर हमारा मकसद आपके दिल में भय पैदा करना नहीं बल्कि उन सच्ची घटनाओं को सामने लाने का था जो पिछले 2 सालों से मोहल्ला सधवाड़ा में घट रही है |

You may also like

Leave a Comment