Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ धर्म परिवर्तन मामले में आईएएस के वायरल वीडियो की जांच करेगी एसआइटी

धर्म परिवर्तन मामले में आईएएस के वायरल वीडियो की जांच करेगी एसआइटी

by
धर्म परिवर्तन मामले में आईएएस के वायरल वीडियो की जांच करेगी एसआइटी
धर्म परिवर्तन मामले में आईएएस के वायरल वीडियो की जांच करेगी एसआइटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्म परिवर्तन के फायदे गिनाते हुए सोशल मीडिया सीनियर आइएएस अधिकारी के बताए जा रहे पर वायरल वीडियो की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार काे यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है |

यह भी देखें : खुले में मांगलिक कार्यक्रम में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी हटी

जिसमें 1985 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठे दिखे और धर्म परिवर्तन के फायदे गिना रहे वक्ता को सुन रहे थे। इतना ही नहीं वीडियो में आईएएस इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम धर्म के प्रचार की बातें भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईएएस इफ्तिखारुद्दीन वर्तमान में यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो की जांच एसआईटी करेगी। प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक (सीबीसीआईडी) जीएल मीणा के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाई है। जिसमें एडीजी ज़ोन भानु भास्कर भी रहेंगे।

यह भी देखें : फर्जी खबरों का खंडन करने को पुलिस का टेलीग्राम चैनल

गौरतलब है कि गत सोमवार को तीन वीडियो वायरल हुए थे जिसमें। कानपुर के पूर्व मंडलायुक्त वरिष्ठ आईएएस व वर्तमान में यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष इफ्तिखारुद्दीन कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठे दिखे और धर्म परिवर्तन के फायदे गिना रहे थे। वीडियो जो घर दिखाई दे रहा है वह सरकारी आवास जैसा लग रहा है। इसमें एक वक्ता जमीन पर बैठे लोगों को संबोधित कर रहा है। वह कहता है कि अल्लाह ने हमें उत्तर प्रदेश के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है, जहां से पूरे देश-दुनिया में काम कर सकते हैं।

यह भी देखें : योगी मंत्रिमंडल में सात नये मंत्री शामिल,जितिन प्रसाद को कैबिनेट में जगह

उसके बाद इफ्तिखारुद्दीन इस्लाम में होने के फायदे गिनाते हैं। वह कहते हैं-ऐलान करो दुनिया के इंसानों से कि अल्लाह की बादशाहत और निजामियत पूरी दुनिया में कायम करनी है। वायरल वीडियो में आपत्तिजनक संवाद हैं और एक वीडियो में आईएएस ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब का भी जिक्र किया है।

You may also like

Leave a Comment