Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश पीएम मोदी से राम मंदिर का शिलान्यास कराने की तैयारी, पीएम से जल्द मिलेंगे चम्पत राय

पीएम मोदी से राम मंदिर का शिलान्यास कराने की तैयारी, पीएम से जल्द मिलेंगे चम्पत राय

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • राम मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी
  • पीएम नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करने की तैयारी

अयोध्या: बहुत जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कराने की तैयारियां जोरों पर है। दिल्ली में के. पाराशरण के घर पर राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों की बैठक हुई है। बैठक में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने के लिए वक्त लेने और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई है

आपको बता दें अयोध्या में राममंदिर निर्माण से पहले भगवान शिव की आराधना की गई। राम मंदिर निर्माण में कोई विघ्न बाधा न आए इसकी कामना से राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला पर स्थित शिव मंदिर में भगवान शशांक शेखर का अभिषेक मंदिर निर्माण की कामना से किया गया। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास आज रामजन्मभूमि परिसर में भगवान शिव का अभिषेक पूजन किया। यह पूजन करीब दो घंटे तक चला। इस दौरान करीब एक दर्जन वैदिक पंडितों सहित कई संत भी मौजूद रहे।

यह भी देखें….पटरी दुकानदारों को ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए

बताया जा था है कि चम्पत राय जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई है। बीते दिनों दिल्ली में राममंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें राममंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण देंगे। 

यह भी देखें….बुखार, खांसी की दवा लेने आए मरीज तो फार्मासिस्ट करें फोन

28 साल बाद कुबेरेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक

बुधवार को यहां राम जन्मभूमि परिसर में स्थित कुबेरेश्वर महादेव का करीब 28 साल बाद रूद्राभिषेक किया गया। राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले शिव की आराधना स्वरूप महंत कमलनयन दास ने कुबेरेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया । रुद्राभिषेक के बाद राम लला की आरती हुई । अयोध्या के संत राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कराना चाहते हैं। इसके लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का न्योता देने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वर्तमान में राम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस बीच बुधवार को राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले पर विराजमान कुबेरेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न किया गया। रुद्राभिषेक करने के बाद कमल नयन दास राम लला की आरती के लिए पहुंचे। हालांकि ट्रस्ट के अधिकांश पदाधिकारी इस मौके पर नहीं थे। बताया गया है कि वे शिलान्यास कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का न्योता देने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से न्योता प्रधानमंत्री को भेजा गया है।

You may also like

Leave a Comment