Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव पंचायत चुनाव के लिये पुलिस पूरी तरह से अलर्ट

पंचायत चुनाव के लिये पुलिस पूरी तरह से अलर्ट

by

दंगाइयों से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल

उन्नाव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये पुलिस पूरे अलर्ट मोड़ पर है । दंगा , बलवा, आदि को कैसे नियंत्रण करना है और कानून व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए क्या कदम उठाए जाने होंगे । इसके लिए एसपी ने पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन कर जवानों को दिशा निर्देश दिए। वहीं मॉकड्रिल में दंगा होने की स्थित पर कैसे परिस्थितियों को काबू करना होगा और रेस्क्यू का रिहर्सल पुलिस जवानों ने बाखूबी किया । वहीं फायरिंग व आंसू गैस का भी रिहर्सल किया गया । 26 अप्रैल को तीसरे चरण में उन्नाव जनपद में मतदान होगा, वहीं 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिले में नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे । अब चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही मतदान का भी काउंट डाउन शुरू हो गया है । चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस बल पर है । जिसके लिए उन्नाव पुलिस ने तैयरियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया।

एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी व एएसपी शशिशेखर सिंह के नेतृत्व में उन्नाव पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । दंगा नियंत्रण ड्रिल/बल्बा ड्रिल का पूर्वाभ्यास एवं प्रदर्शन(मॉक ड्रिल) किया गया। ड्रिल में जवानों ने दंगारोधी उपकरणों एवं वाहनों के साथ डेमोस्ट्रेशन किया। जवानों को दंगा होने की स्थित में क्या कदम उठाने हैं , इसको लेकर प्रशिक्षित किया गया है। वहीं घायलों को किस तरह रेस्क्यू करना होगा, इसका भी मैदान पर रिहर्सल किया गया । मॉकड्रिल के दौरान एसपी ने ड्रिल की बारीकियों व खामियों में सुधार में दिशा निर्देश दिए । एसपी ने बताया कि मॉकड्रिल का आयोजन कर विशेष परिस्थितियों में कैसे निपटना होगा, इसको लेकर जवानों का रिहर्सल ( मॉकड्रिल ) कराई गई है । कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी फोकस रहा ।

You may also like

Leave a Comment