Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जिला आर्म्स रेशलिंग द्वारा पंजा कुश्ती का हुआ आयोजन

जिला आर्म्स रेशलिंग द्वारा पंजा कुश्ती का हुआ आयोजन

by Tejas Khabar
जिला आर्म्स रेशलिंग द्वारा पंजा कुश्ती का हुआ आयोजन

औरैया। जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन (पंजा कुश्ती) औरैया की जिला चैंपियनशिप गेस्ट हाउस अटसू में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव डा0 प्रवीन सिंह जादौन व जिला ओलंपिक संघ औरैया के महासचिव मनीष मिश्रा ने पंजा लड़ा कर किया। एशियाड मेडलिस्ट व नेशनल रैफरी प्रच्छ सिंह जादौन व नेशनल रेफरी रणदीप सिंह, नेशनल खिलाड़ी स्वीटी मथुरिया इटावा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

यह भी देखें : सेंट जोसेफ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में 50 किलो में भार वर्ग में सहवाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 55 किलो भार वर्ग में सीनू ने प्रथम , 60 किलो भार वर्ग में पारस प्रथम स्थान, 65 किलो भार वर्ग में जय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 70 किलो भार वर्ग में शैलेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 75 किलो भार वर्ग में सुंदरम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की प्रतियोगिता में किलो 50 किलो भार वर्ग में रेनू प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष लेफ्ट हैंड प्रतियोगिता में 50 किलो भार वर्ग में अंकित जीवा जिम औरैयाके प्रथम, 55 किलो भार वर्ग में अंश प्रथम, 75 किलो में अभिषेक प्रथम स्थान प्राप्त किया।आयोजन सचिव व जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन औरैया के सचिव अंकित कुमार ने आए हुए अभी अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी देखें : सभी बूथों पर वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत भाजपाई डटे रहे

मुख्य अतिथि प्रवीन सिंह जादौन ने बताया कि नेशनल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता जनवरी 2024 में लखनऊ में आयोजित की जाएगी। जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे । विशिष्ट अतिथि व जिला महासचिव ओलंपिक संघ औरैया मनीष मिश्रा ने अगली प्रोफेशनल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस आवास पर नेशनल गोल्ड मीडिस्ट ईशान चतुर्वेदी , रवि सिंह मयंक चतुर्वेदी , पुष्पेंद्र पांडे आदि रहे।

You may also like

Leave a Comment