Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे जलशक्ति मंत्री

गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे जलशक्ति मंत्री

by
 गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे जलशक्ति मंत्री

गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे जलशक्ति मंत्री

  • मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

उन्नाव। ख़बर उन्नाव से, जहां,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व यूपी सरकार 2.0 में जलशक्ति मंत्री गरीब कल्याण सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। द्वीप प्रज्ज्वलित कर मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की है । वहीं जलशक्ति मंत्री ने सरकार की योजनाओं का बखान कर उपलब्धियां गिनाई। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब हितों में काम कर रही है, बीजेपी सरकार , जनता की सरकार है ।जलशक्ति मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी को UAE चैंपियन ऑफ द ईयर चुना गया है , देश के लिए सम्मान की बात है । हम सबके लिए सम्मान की बात है । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि अखिलेश दंगा करना चाहते थे लेकिन योगी ने सबक सिखा दिया ।

यह भी देखें : दरिंदे ने रेप करने के बाद मासूम को छत से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्त में

बीजेपी जिला इकाई उन्नाव के द्वारा शहर के नार्मल ग्राउंड में ” गरीब कल्याण ” सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष/ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे , विशिष्ट अतिथि सांसद साक्षी महाराज रहे । सदर विधायक पंकज गुप्ता , जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने सांसद व जलशक्ति मंत्री के साथ द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सांसद व मंत्री का माला पहनाकर बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत किया । जलशक्ति मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी को UAE चैंपियन ऑफ द ईयर चुना गया है , देश के लिए सम्मान की बात है ।

यह भी देखें : मंडप में उतरा विग तो खुल गया गंजे दूल्हे का राज,यह देख लड़की ने बारात लौटाई

हम सबके लिए सम्मान की बात है । जलशक्ति मंत्री ने कांग्रेस , सपा व केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवाद के साथ खड़े थे, सेना के पक्ष में नही थे । खेलो इंडिया से देश की प्रतिभाओं को विश्व पटल पर मौका मिला है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि अखिलेश दंगा करना चाहते थे लेकिन योगी ने सबक सिखा दिया । कहा कि किसान बेल्ट,आलू बेल्ट एकतरफा जीत दर्ज की है पार्टी ने । किसान आंदोलन पूरी तरीके से ध्वस्त रहा । जनता का धन्यवाद करता हूं ।

You may also like

1 comment

Leave a Comment