Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात शारदीय नवरात्र के पहले दिन दिखी भारी आस्था

शारदीय नवरात्र के पहले दिन दिखी भारी आस्था

by
शारदीय नवरात्र के पहले दिन दिखी भारी आस्था
शारदीय नवरात्र के पहले दिन दिखी भारी आस्था

देवी मंदिरों में भक्त दिखे मां की भक्ति में लीन

कानपुर देहात ।पूरे प्रदेश मे आज शारदीय नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है। नवरात्र के आज पहले दिन माँ की भक्ति में सराबोर दिख रहे है देवी मंदिरों से लेकर लोगों ने अपने घरों में माँ की आराधना कर पूजा अर्चना की कोविड़ महामारी के बाद सरकार द्वारा मिली रियायत के बाद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए है।

यह भी देखें : जनता पार्टी सरकार ने 1977 में भारत रत्न समेत सभी नागरिक सम्मान देना कर दिया था बंद, 3 साल बाद फिर से शुरू हुआ था सम्मान

भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ अराजकतत्वों को चिन्हित कर उन पर पैनी निगाह रखी जा रही है।कुछ ऐसा ही भक्ति का नजारा यूपी के जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला जहां देवी मंदिरों में माँ के भक्तों का सैलाब देखने को मिला। जनपद कानपुर देहात में नवरात्र के पहले दिन आज सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

यह भी देखें : धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात जगह-जगह हुआ स्वागत

आज से भक्त 9 दिनो तक माँ की भक्ति में लीन हो जाएंगे और माँ की आराधना करने के साथ व्रत कर माँ प्रसन्न कर अपनी मनोकामना को पूरा करेंगे।वहीं लोगों की मान्यता है कि नवरात्र में माँ की आराधना और उनकी पूजा करने वाले भक्तों की मनोकामना माँ पूरी करती है और माँ अपने सभी भक्तों को मन चाहा फल देती है। जय माता दी के जयकारे के साथ मंदिर गुंजाएँ मान हो जाते है। आज से शुरू हुई शारदीय नवरात्र के पहले दिन कानपुर देहात के गांव कस्बों से लेकर ग्रामीण इलाके तक माँ की भक्ति देखने को मिल रही है और माँ के जयकारों से पूरा जनपद गुंजायमान है। साथ ही लोगो ने माँ से कोरोना महामारी को खत्म करने और लोगो को इसके प्रकोप से बचाने की भी कामना की।

यह भी देखें : महंत नरेंद्र गिरी की षोडशी आज, 10 हजार संत होंगे शामिल

कानपुर देहात के मुख्य कस्बा अकबरपुर स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में देखने को मिला। कानपुर देहात के मुख्य कस्बे अकबरपुर में माँ काली और माँ दुर्गा का एक विशाल व प्राचीन मंदिर है आज नवरात्र के पहले दिन कस्बा अकबरपुर के ही नहीं बल्कि दूर दराज से श्रद्धालु देवी मंदिर आकर पूजा अर्चना की और मां की भक्ति में लीन दिखे इस प्रसिद्ध देवी मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।

You may also like

Leave a Comment