Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव पंचायत चुनाव को लेकर स्पेशल कमांडो फोर्स का फ्लैग मार्च

पंचायत चुनाव को लेकर स्पेशल कमांडो फोर्स का फ्लैग मार्च

by

उन्नाव। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, उन्नाव जनपद में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको लेकर पुलिस ने शांति पूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है । आज नामांकन के अंतिम दिन उन्नाव पुलिस की स्पेशल कमांडो टीम ने अपना दमखम दिखाया । हाथ में डंडा, कंधे पर बंदूक टांगे इस फोर्स ने जनता को सुरक्षित ढंग से मतदान करने का भरोसा दिलाया । आपको बता दें की उन्नाव पुलिस ने एक अलग कमांडो फोर्स तैयार की है, जो चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेगी । उन्नाव पुलिस की स्पेशल कमांडो टीम ने एसपी ऑफिस से फ्लैग मार्च शुरू किया । जो कि एसपी ऑफिस से शुरू हुआ ये फ्लैग मार्च कलेक्ट्रेट होते हुए निराला पार्क तक गया । इस दौरान लोगों से बिना किसी डर और निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की गई ।

वहीं सीओ सिटी के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में महिला कमांडों आगे-आगे दिखाई दीं । इसके बाद पीछे पुरुष कमांडो चलते रहे । ये स्पेशल कमांडो टीम उन्नाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का भरोसा लोगों को दिलाती रही । सीओ सिटी कृपा शंकर ने बताया की एसपी उन्नाव के द्वारा ये स्पेशल कमांडो टीम बनाई गई है, जिसका उद्देश्य चुनाव आचार संहिता का पूर्णतया पालन करवाना । इसी उद्देश्य के साथ आज उन्नाव शहर में फ्लैग मार्च किया गया । सीओ सिटी कृपाशंकर ने बताया की जो नामांकन प्रक्रिया चल रही है, उसमें किसी तरह का वॉयलेशन ना हो और चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन होता रहे ।

You may also like

Leave a Comment