Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल

by
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल
  • शिक्षकों के साथ मिलकर निकाली बाइक रैली
  • जमकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कानपुर देहात | पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज कानपुर देहात के राज्य कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।कर्मचारियों के साथ शिक्षकों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बाइक रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की।यही नहीं मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 28 तारीख को जनपद के जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। साथ ही उसके बाद भी मांगे न माने जाने पर लखनऊ में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली

वीओ- जनपद कानपुर देहात के जिला मुख्यालय में आज उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद के शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट तक बाइक रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया |

यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज निकलेगी मोटरसाइकिल रैली

साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर जमकर बीजेपी पर हमलावर हुए राज्यपाल को सम्बोधित मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की माने तो बीजेपी ने 2014 चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था लेकिन सत्ता मिलने के बाद बीजेपी का इस ओर ध्यान ही नही गया। कई बार कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें केवल आश्वाशन ही मिला। इसी से नाराज कर्मचारियों और शिक्षकों ने अब पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर आर पार की लड़ाई शुरू कर दी।

You may also like

Leave a Comment