Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश फसल बरबादी को लेकर किसानों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेसी

फसल बरबादी को लेकर किसानों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेसी

by Tejas Khabar
फसल बरबादी को लेकर किसानों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेसी

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण चौपट हुई फसल का दर्द प्रशासन को बताने और मुआवजा जल्द से जल्द दिये जाने की मांग को लेकर रविवार को धरने पर बैठे किसानों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के साथ अन्य कांग्रेसी भी शामिल हुए। बड़ी संख्या में किसान बरबाद हुई कुछ फसल को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे और न्याय की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें फसल की पूरी तरह बरबादी पर जल्द से जल्द पूरा मुआवजा देने के साथ अन्य मांगों को रखा गया।

यह भी देखें : गायत्री महाविद्यालय में प्रबंधक ने किए स्मार्ट फोन वितरण

इस दौरान मौजूद किसानों ने कहा कि मौसम की इस मार ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है। पूरे समय मेहनत कर खेती की और जब फसल काटने का समय आया तो मौसम ने किसानों पर दुखों को वज्रपात कर दिया। ऐसे में शासन प्रशासन को अपनी व्यथा सुनाने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प शेष नहीं रह गया है। इस दौरान किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए धरने पर बैठे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी मंडल के किसान परेशान हैं यह कोरोना से भी बड़ा संकट है । किसान बरबाद हो गया, खड़ी फसल को ओलावृष्टि ने पूरी तरह से बरबाद कर दिया। इनको राहत देना अब सरकार की जिम्मेदारी है।

यह भी देखें : श्रीरामलला के दर्शन के लिए 55 बसों में भाजपा कार्यकर्ता अयोध्या हुए रवाना

इन बरबाद किसानों के लिए सरकार राहत शिविर लगाये और इनसे हो रही वसूली को रोका जाए। फसल बरबाद हुई, जानवर घायल हुए और लोग भी घायल हुए लेकिन कोई राहत शिविर नहीं लगाया गया। इनका दर्द ऐसे में कौन सुनेगा केवल लेखपाल के भरोसे यह सभी घर बैठ जाएं।
जैन ने किसानों के कर्ज माफ करने की मांग करते हुए सवाल किया कि जब बड़े बड़े उद्योगपतियों के कर्जे माफ किये जा सकते हैं तो इन गरीब किसानों के क्यों नहीं। ऐसी भीषण बरबादी के बाद इन किसानों के पास खोने को भी नहीं बचा है ।

You may also like

Leave a Comment