Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गायत्री महाविद्यालय में प्रबंधक ने किए स्मार्ट फोन वितरण

गायत्री महाविद्यालय में प्रबंधक ने किए स्मार्ट फोन वितरण

by Tejas Khabar
गायत्री महाविद्यालय में प्रबंधक ने किए स्मार्ट फोन वितरण

औरैया। सहार विकाश खंड की ग्राम पंचायत असेनी से सटे गांव बर्रू फफूंद स्थित गायत्री महाविद्यालय में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक अनिल कुमार चतुर्वेदी ने महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अनिल कुमार चतुर्वेदी ने डायरेक्टर अनुज कुमार चतुर्वेदी के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर मालार्पण व दीप प्रस्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से छात्र- छात्राओ के लिए चलाई जा रही स्मार्ट फोन एवं टेबलेट नितरण योजना वहुत ही महत्वाकांक्षी है।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बिधूना का किया औचक निरीक्षण

जिससे यूवाओं को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं को लैपटॉप और मोबाइल वितरण किए गए हैं। इसका सही उपयोग करें। प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया। इसके पूर्व छात्रों ने माँ सरस्वती वंदना कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर ऋषि प्रधानाचार्य श्री राजराह कर्मयोगी इंटर कॉलेज,विनय यादव,वी ०के सिंह अमित, आलोक, आशीष, रविन्द्र आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संचालन भंवर पाल सिंह यादव ने किया।

You may also like

Leave a Comment