Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश साथी की मौत से आक्रोशित पीआरडी जवानो ने लगाया जाम

साथी की मौत से आक्रोशित पीआरडी जवानो ने लगाया जाम

by Tejas Khabar
साथी की मौत से आक्रोशित पीआरडी जवानो ने लगाया जाम

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को पीआरडी जवान की कथित रूप से ठंड से हुई मृत्यु के बाद को महिला व पुरुष पीआरडी जवानों ने एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर रोड जाम कर दिया। आधे घंटे तक लगे जाम में अफरा तफरी मच गयी। जवानों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी उनसे घरेलू काम कराते है और ड्यूटी सौ से डेढ सौ किलोमीटर दूर लगायी जाती है। नये साल से जवानों ने डयूटी करने से साफ इंकार कर दिया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि कुरारा ब्लाक के पतारा गांव निवासी पीआरडी जवान राजेंद्र कुमार(40) बिवार थाने में डियूटी करता था,गांव से आने जाने के कारण उसे एक सप्ताह पहले सर्दी लग गयी थी जिला अस्पताल में इलाज करने के बाद उसे कानपुर रिफर कर दिया गया था जहां कल देर रात उसकी मृत्यु हो गयी।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबंधकों के साथ धान खरीद,कृषकों के भुगतान आदि की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के वाद परिजनों को सौप दिया था,मगर परिवार के लोगों के साथ सैकड़ो की तादाद में महिला व पुरुष पीआरडी जवान एकत्र होकर एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर जाम लगा दिया,जाम लगते है। पुलिस ने सभी जवानों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, आधा घंटा बाद जाम खोला गया। मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी पहुच गये उन्होने समझाया मगर कोई सुनने को तैयार नही हुआ।
जवानों का कहना है कि डियूटी में इसी प्रकार की हीलाहवाली रही तो नये साल से सभी पीआरडी जवान डियूटी करना बंद कर देगे।

You may also like

Leave a Comment