Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया प्रधान प्रत्याशी के घर में मिला सोलर लाइटों का जखीरा

प्रधान प्रत्याशी के घर में मिला सोलर लाइटों का जखीरा

by

चुनाव के दौरान लोगों को बांटने के लिए मंगाई गई थी

सहायल । पंचायत चुनाव में अभी तक शराब, साड़ी और जलेबी बांटने का मामला सामने आया था।लेकिन गुरुवार को जि ले के सहायल क्षेत्र में एक प्रधान प्रत्याशी के घर में सोलर लाइटों की खेप भारी मात्रा में बरामद हुई है। पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी सारे हथकंडे अपना रहे। खेतों में गेहूं कटवाने से लेकर शादी-समारोह में शामिल होकर वह अपनी दाल गलाने में लगे हैं। मतदाताओं को अपने पाले में लाने की इन कोशिशों पर जागरूक मतदाताओं की निगाह टिकी है। जो पुलिस को सूचना दे रहे। एक ऐसा ही मामला सहायल थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पहाड़पुर में देखने को मिला। यहां पर प्रधानी का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के घर सोलर लाइटों की खेप पकड़ी गई। जिस कमरे में सोलर लाइटें रखी थी, वहां ताला डाल दिया है।

थाना इंचार्ज सहायल राजकुमार सिंह के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि प्रत्याशी रात में चोरी छिपे घरों में सोलर लाइट पहुंचा रहा था। जहां कहीं लाइट नहीं लगी थी, वहां भी इसे लगाने का कार्य किया जा रहा था। यह लाइटें चुनाव में बांटने के लिए मंगाई गई हैं। देर रात सूचना के आधार पर छापे में ग्रामीणों की कही बात कहीं न कहीं सच मिली। प्रत्याशी के घर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हे गई। फिलहाल, पुलिस के अनुसार प्रधान पद के एक प्रत्याशी से जुड़ा पूरा मामला है। जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment