Home विश्व विदेशियों को काबुल हवाई अड्डे तक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करे तालिबान

विदेशियों को काबुल हवाई अड्डे तक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करे तालिबान

by
विदेशियों को काबुल हवाई अड्डे तक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करे तालिबान
विदेशियों को काबुल हवाई अड्डे तक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करे तालिबान

जी-7 के विदेश मंत्रियों ने विदेशी नागरिकों और वहां से जाने की इच्छा रखने वाले अफगानों के लिए किया आग्रह

लंदन । जी-7 के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को तालिबान से विदेशियों को काबुल हवाई अड्डे तक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने एक बयान में कहा कि जी-7 देश अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के प्रयास जारी रखेंगे।

यह भी देखें : औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या

उन्होंने कहा, “ जी-7 के विदेश मंत्रियों ने तालिबान से विदेशी नागरिकों और वहां से जाने की इच्छा रखने वाले अफगानों को सुरक्षित मार्ग की गारंटी देने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अफगान संकट के लिए दानदाताओं और क्षेत्रीय पड़ोसियों सहित वैश्विक पहल की आवश्यकता है। विस्थापित अफगानों के लिए ‘सुरक्षित और कानूनी’ पुनर्वास मार्ग प्रदान करना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर निर्भर है।
राजनयिकों ने परस्पर सहमति जतायी कि तालिबान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान उन आतंकवादियों को शरण न दे जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकते हैं।

यह भी देखें : माधव राजपूत बने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष

चुनाव का समय नहीं ,पहले सरकार बने : तालिबान

उधर तालिबान ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान में किसी तरह का चुनाव कराने का समय नहीं है और नयी सरकार बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक बयान में कहा कि तालिबान अपने वादों को निभायेगा , क्योंकि उनके बयान ‘पब्लिसिटी स्टंट’ नहीं हैं।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि तालिबान ने अपने वादों को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित नहीं की है।

यह भी देखें : गांव गांव जाकर महिलाओं को करें जागरूक – जिलाधिकारी

अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने काबुल पर उड़ान भरी

अमेरिकी एफ-18 लड़ाकू विमानों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाईअड्डा क्षेत्र के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान भरी। सेना के मेजर जनरल विलियम टेलर ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , “ पिछले 24 घंटों में रोनाल्ड रीगन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के एफ -18 ने हवाई अड्डा क्षेत्र के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काबुल के ऊपर से उड़ान भरी।”
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकियों और सहयोगियों को निकालने के प्रयासों के तहत एफ-18 जेट लगातार उड़ान भर रहे हैं।

यूनान में तालिबान विरोधी रैली निकाली

यूनान में अफगान समुदाय ने गुरुवार को यहां एक रैली निकाली और तालिबान को अफगानिस्तान में सरकार के रूप में मान्यता दे देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगायी।
महिलाओं और बच्चों सहित करीब 500 लोग सेंट्रल सिंटाग्मा स्क्वायर में यूनान के संसद भवन के सामने एकत्र हुए और यहां से रैली की शक्ल में आगे बढ़े। प्रदर्शनकारी ‘अफगानिस्तान की आजादी’ , ‘अफगानिस्तान को मारना बंद करो ’ तथा ‘ तालिबान का समर्थन मत करो’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लिए हुए थे।

You may also like

Leave a Comment