Home » पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की अपने पति की हत्या

पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की अपने पति की हत्या

by
पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की अपने पति की हत्या

पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की अपने पति की हत्या

  • आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जालौन। जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पत्नी ने पति के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसके मौके पर पति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरारखेड़ा का है। जहां वर्षीय संदीप अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने मकान में रहता था। लेकिन आए दिन पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था इसी दौरान बीती रात किसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया और पत्नी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसके ऊपर वार करने शुरू कर दिए जिसके बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी देखें : अनूठी आस्था जालौन में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला संध्या को गिरफ्तार कर लिया। मृतक युवक के पिता रामप्रकाश ने बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कभी बस चलाता था, कभी पेंटिंग करता था तो कभी मजदूरी करता था और उसका घर चलाने में मैं भी सहयोग करता था। लेकिन बीती रात मैं घर के बाहर पुलिया के पास सो रहा था। रात को अचानक झगड़ा हुआ और बात मौत तक आ पहुंची।

यह भी देखें : ये कैसा विद्यालय ?

वहीं, एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि संध्या शराब और झगड़े को लेकर तंग थी। जिससे आए दिन मारपीट हुआ करती थीं। इसी बात को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी देखें : बंगाल के आभूषण व्यापारी की लूट, हत्या का खुलासा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News