Tejas khabar

पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की अपने पति की हत्या

पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की अपने पति की हत्या

पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की अपने पति की हत्या

जालौन। जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पत्नी ने पति के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसके मौके पर पति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरारखेड़ा का है। जहां वर्षीय संदीप अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने मकान में रहता था। लेकिन आए दिन पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था इसी दौरान बीती रात किसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया और पत्नी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसके ऊपर वार करने शुरू कर दिए जिसके बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी देखें : अनूठी आस्था जालौन में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला संध्या को गिरफ्तार कर लिया। मृतक युवक के पिता रामप्रकाश ने बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कभी बस चलाता था, कभी पेंटिंग करता था तो कभी मजदूरी करता था और उसका घर चलाने में मैं भी सहयोग करता था। लेकिन बीती रात मैं घर के बाहर पुलिया के पास सो रहा था। रात को अचानक झगड़ा हुआ और बात मौत तक आ पहुंची।

यह भी देखें : ये कैसा विद्यालय ?

वहीं, एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि संध्या शराब और झगड़े को लेकर तंग थी। जिससे आए दिन मारपीट हुआ करती थीं। इसी बात को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी देखें : बंगाल के आभूषण व्यापारी की लूट, हत्या का खुलासा

Exit mobile version