- हत्यारा गिरफ्तार 52 लाख सोना और कैश बरामद
जालौन में कोलकाता के सर्राफा व्यापारी के मैनेजर का शव बीते 21 जुलाई को एट कोतवाली क्षेत्र में कुए में मिला था जिसका मुकदमा व्यपारी की शिकायत ओर एट थाना में दर्ज कराया गया था इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है जिसमे मृतक के साथ लूटपाट की गई और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस वारदात को जालौन के एक सर्राफा व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था, साथ ही उसके सोने चांदी के आभूषण भी लूट लिए थे, पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
यह भी देखें: चंदन की खुशबू से महकेगा बुंदेलखंड का जालौन
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि 14 जुलाई को एट कोतवाली क्षेत्र में एक कुएं में बोरी में बंद लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जनपद के ग्राम रामकृष्णपुरा निवासी समिन मलिक पुत्र आतोयान हक मलिक के रूप में हुई थी, इस मामले में हौरीपोल जनपद हुगली कोलकाता निवासी आमिर हुसैन पुत्र नसरुल हुसैन ने हत्या का मुकदमा एट कोतवाली में 21 जुलाई को दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा एसओजी, सर्व लाइंस और एट कोतवाली पुलिस को खुलासे के लिए लगाया था। जिस पर तीनों टीमों ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कोशिश की और इसमें कामयाबी हासिल करते हुये, आशीष सोनी पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी सर्राफा बाजार कृष्णा नगर उरई को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें: अनोखी कलाकार है प्रज्ञा क्यूब्स से बना लेती हैं हुबहू तस्वीर, पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर की समर्पित
पूंछतांछ में पता चला कि आशीष ने कोलकाता के व्यापारी आमिर हुसैन से बात करते हुये सौदा तय किया था, सौदा तय करने से पहले आशीष ने साथियों के साथ मिलकर योजना बना ली थी, कि माल मंगाकर उसको लूटकर हत्या कर देगे। जब व्यापारी का मैनेजर समिन उरई आया, जिसे आशीष ने अन्य व्यापारियों से मुलाकात कर व्यापार की बात कराई और उसे अपने घर रुकवाया, साथ ही यहां वहां घुमाने के बहाने उसकी बाहर ले जा कर हत्या कर दी और इसका माल भी लूट लिया साथ ही एट कोतवाली क्षेत्र के एक कुएं में बोरे में बंद कर कर उसके शव को फेंक दिया। कई दिन तक कोलकाता के व्यापारी आमिर का मैनेजर से संपर्क नहीं हुआ तो उसने जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार से संपर्क कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद सर्विलांस, एसओजी को जांच लगाया, जांच पड़ताल के दौरान पता चला उसकी हत्या कर दी गई, जिस पर टीम ने काम करते हुए इस हत्याकांड का