Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश खंदी फटने से गेहूं की फसल जलमग्न

खंदी फटने से गेहूं की फसल जलमग्न

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

हरचंदपुर रजवाहा में हुई खंदी, किसानों का बड़ा नुकसान

मंगलवार रात औरैया जिले के हरचंदपुर रजवाहा में खंदी हो जाने से कई बीघा खेतों में तैयार पड़ी गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। बुधवार सुबह लोगों ने अपने गेहूं के गट्ठर पानी में तैरते देखे । इसके बाद आनन-फानन किसानों ने कटी हुई फसल व गट्ठे पानी से निकाले।सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद अपराह्न खंदी बंद किए जाने का काम शुरू हुआ।
दिबियापुर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी ललित चौहान की बगिया के पास रजवाहा में खंदी फटने से गेहूं की फसल डूब गई। सुरेंद्र रावत, रामबाबू रावत, शिव सिंह दोहरे का फसल पानी में डूबने से काफी नुकसान हुआ। सुनील शर्मा की उड़द की फसल जलमग्न हो गई। पानी से डूबे गेहूं के गट्ठा किसान सुबह से ही खेत से बाहर निकालने में लग गए।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

You may also like

Leave a Comment