Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मोदी-योगी और बीजेपी सरकार झूठ का पुलिंदा _ अखिलेश यादव

मोदी-योगी और बीजेपी सरकार झूठ का पुलिंदा _ अखिलेश यादव

by Tejas Khabar
मोदी-योगी और बीजेपी सरकार झूठ का पुलिंदा _ अखिलेश यादव
  • युवाओं और किसानों की विरोधी है। रोजगार देने के नाम पर युवाओं को ठगा
  • औरैया की जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर अखिलेश बोले की जन-समर्थन भरोसा दिला रहा है कि इटावा और आस पास के इलाके में रिकॉर्ड मतों से जीत होनी तय

औरैया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और योगी समेत जहां बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए, वही मीडिया पर भी गंभीर आरोप लगाए ।मोदी-योगी और बीजेपी सरकार को झूठ का पुलिंदा बताया। जनसभा में अखिलेश यादव के समक्ष बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे राम जी शुक्ला ने अपने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रहे भाई लाल जी शुक्ला के साथ सपा का दामन थाम लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी से सपा प्रत्याशी के लिए मतदान करने की अपील की।
औरैया सदर के मंडी समिति परिसर में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंचते ही जनता का एवं मंच पर आसीन सभी नेताओं का अभिवादन किया।

यह भी देखें : राष्ट्रनायकों का अपमान नहीं सहेगा नया भारत :योगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं और किसानों की विरोधी है। रोजगार देने के नाम पर युवाओं को ठगा गया है। अग्निवीर जैसी सुविधाएं देकर 4 साल की नौकरी देने का झांसा दिया, उसके साथ ही साथ महंगाई पर भी बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर की व्यवस्था को खत्म करेंगे इसके साथ ही साथ महंगाई और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया जाएगा। मीडिया पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा मीडिया बिलकुल उसी तरह काम करती है जिसका दाना उसी का गाना।
औरैया की जनसभा में ये जन-समर्थन भरोसा दिला रहा है कि इटावा और आस पास के इलाके में रिकॉर्ड मतों से जीत होने जा रही है।

यह भी देखें : बीजेपी की सपा प्रमुख अखिलेश को कन्नौज में घेरने की रणनीति. क्या है बीजेपी की रणनीति ?

दो चरणों का चुनाव हो चुका है और आज तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। दो चरणों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है, ये तीसरा चरण इंडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी का चरण है इसमें बीजेपी का खाता नहीं खुल रहा है। कहा कि ये जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा भारतीय जनता पार्टी का गर्मी का पारा नीचे आता जाएगा। जो लोग हवा में उड़ रहे थे, जनता उनको जमीन पर ले आई है। बीजेपी वालों से इलेक्ट्रोरल बांड के बारे में पूछो तो उनका बैंड बज जाता है और इन्होंने तो वैक्सीन वालों से भी चंदा ले लिया है। उन्होंने कहा की सूचनाएं मिल रही हैं जो समाजवादी पार्टी के बूथ अच्छे हैं वहां पुलिस तांडव कर रही है। पर आगामी 4 जून को जनता करारा जबाव बीजेपी को हराकर दे देगी।

उन्होंने कहा की दो चरणों के बाद ये 4 सौ पार नहीं कह पा रहे हैं, कहां गया इनका नारा? यह डबल इंजन सरकार कहते हैं और होर्डिंग से इनका एक इंजन ही गायब है। भाजपा की आधी ताक़त विपक्ष के ख़िलाफ़ झूठ फैलाने, झूठे मुक़दमे लगाने में ख़त्म हो गयी है और बाक़ी बची आधी ताक़त भाजपा के ही बड़े और शक्तिशाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को ख़त्म करने में। अगला नंबर किसका है, यूपीवाले सब जानते हैं। अंत में उन्होंने इटावा लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की।

यह भी देखें : नगर पंचायत चुनाव में भाजपा से निष्कासित हुए राजेंद्र पोरवाल पप्पू की भाजपा में हुई घर वापिसी

पूर्व मंत्री ने थामा सपा का दामन

बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे राम जी शुक्ला ने अपने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रहे भाई लाल जी शुक्ला के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष हजारों साथियों के साथ सपा का दामन थाम लिया। औरैया विधानसभा से रामजी शुक्ला 2002 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक और 2006 में बसपा सरकार में ही मंत्री बने थे। इस अवसर पर प्रदीप यादव विधायक दिबियापुर, सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम,अनूप गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद औरैया, मो इरसाद पूर्व जि. पं. अध्यक्ष औरैया,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, रचना सिंह,प्रदेश सचिव श्याम बाबू यादव,व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह नायक,पल्लवी पाल, दिबियापुर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ,राकेश यादव,धीरेंद्र दोहरे,पुष्पेंद्र यादव रिंकू ,शिव सिंह पाल, शैलेंद्र अंबेडकर आदि नेतागण मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment