Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा लगा तार चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण चिंतित

लगा तार चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण चिंतित

by
लगा तार चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण चिंतित
लगा तार चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण चिंतित

इटावा । चार दिनों से लगातर हो रही बारिश के चलते चंबल नदी का जल स्तर लगातर बढ़ता जा रहा।ग्राम पंचायत उदी गांव पर स्थित केंद्रीय जल आयोग के प्रभारी शहजादे खान ने बताया कि 3 से 4 दिन लगातार हो रही बारिश एवं धौलपुर,से बरसात का पानी आ रहा है,जिससे लगातार 60 से 50 सेंटीमीटर पानी बढ़ता दिखाई दे रहा है।कुछ पानी धौलपुर से भी आ रहा है।

यह भ्ही देखें : अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडा फोड़, तीन सदस्य गिरफ़्तार

इसी को देखते हुए पिछले चार दिनों से चंबल नदी का जल स्तर लगातार घटता व बढ़ता नजर आ रहा है।मगलवार की रात्रि को अधिकतम 11.11 मीटर तक पहुंचने के बाद जल स्तर स्थित हो गया जो कि आज बुधवार को प्रात: से 40 से 50 सेंमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ना शुरू हो गया।खबर लिखे जाने तक यह जल स्तर 110.11 मीटर पर दर्ज किया गया था।वही प्रभारी शहजादे खान ने बताया कि अगर इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो इसके बढ़ने की और अधिक संभावना होती जाएगी है।

यह भ्ही देखें : पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमााश गिरफ़्तार

You may also like

Leave a Comment