Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव रिश्वत लेते दो सिपाही कैमरे में हुए कैद चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

रिश्वत लेते दो सिपाही कैमरे में हुए कैद चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

by

वारंट जारी होने के नाम पर 5हजार रूपए जबरन वसूले

उन्नाव। जहां ,एक गरीब परिवार के युवक से सिपाहियों ने चौकी के भीतर वारंट जारी होने के नाम पर 5 हजार रुपए रिश्वत वसूल कर ली, पुलिस कर्मियों की करतूत को पीड़ित ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया । पुलिस के रिश्वत लेने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । एसपी ने मामले संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

खबर उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पदीयना मोहल्ला से जहां के निवासी दीपक कुमार का आरोप है कि 1 अप्रैल को गंजमुरादाबाद पुलिस चौकी से एक युवक उसके घर पहुंचा और वारंट जारी होने की बात कहकर चौकी आने की बात कही । जब वह चौकी पहुंचा तो उससे वारंट से राहत देने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग की गई । पीड़ित दीपक 5 अप्रैल की दोपहर एक युवक के साथ गंजमुरादाबाद पुलिस चौकी परिसर में बनी सिपाहियों की बैरक पहुंचा और मुख्य आरक्षी अनीस अहमद व आरक्षी हरिनाम सिंह को 10 हजार की मांग पर 5 हजार की रिश्वत दी , जिसका पीड़ित ने दोस्त से वीडियो बनवा लिया था । वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक बाहरी युवक से सिपाहियों ने पैसा लेकर रख लिया और उसे काम हो जाने का आश्वासन देकर चलता कर दिया ।

जिस पर एसपी उन्नाव ने संज्ञान लेते हुए एएसपी शशिशेखर सिंह को जांच के निर्देश दिए । एएसपी की जांच में रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर देर शाम गंजमुरादाबाद चौकी प्रभारी रामजीत यादव, मुख्य आरक्षी अनीस अहमद, आरक्षी हरिनाम सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया । वहीं मामले की जांच सीओ को दी गई है । सीओ से 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है ।  

You may also like

Leave a Comment