Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया भारत बंद के आह्वान में शामिल नहीं होंगे व्यापारी

भारत बंद के आह्वान में शामिल नहीं होंगे व्यापारी

by Tejas Khabar
भारत बंद के आह्वान में शामिल नहीं होंगे व्यापारी

नई दिल्ली । किसानों की ओर से शुक्रवार 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद में व्यापारी शामिल नहीं होंगे और देश भर में सभी बाज़ार आम दिनों की तरह खुले रहेंगे तथा सामान्य रूप से कारोबार होगा। यह घोषणा कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) की ओर से आज यहाँ की गई। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया है कि व्यापारी भारत बंद के दौरान व्यापारी संस्थानों को खुले रखेंगे और जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में संलग्न रहेंगे।

यह भी देखें : शिक्षा के साथ युवा शक्ति के पास व्यावहारिक ज्ञान जरुरी : योगी

उन्होंने बताया कि व्यापारी नागरिकों को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की प्रदान करके राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों के भारत बंद के आह्वान बावजूद हम अपने ग्राहकों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपनी दुकानें खुली रखेंगे।कैट ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। संगठन सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करने की सलाह दी है ताकि किसी भी अवरोध को रोका जा सके।

You may also like

Leave a Comment