Home विश्व कोरोना से बचाव के लिए इस देश ने लगाया 10 दिन का देशव्यापी क्वारंटीन कर्फ्यू

कोरोना से बचाव के लिए इस देश ने लगाया 10 दिन का देशव्यापी क्वारंटीन कर्फ्यू

by
कोरोना से बचाव के लिए इस देश ने लगाया 10 दिन का देशव्यापी क्वारंटीन कर्फ्यू
कोरोना से बचाव के लिए इस देश ने लगाया 10 दिन का देशव्यापी क्वारंटीन कर्फ्यू

कोलंबो । श्रीलंका ने कोविड-19 महामारी को और अधिक फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार रात से 10 दिन का क्वारंटीन कर्फ्यू लागू कर दिया। देश के सेना कमांडर और नेशनल ऑपरेशंस सेंटर के प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिलवा ने कहा कि कर्फ्यू रात 10:00 बजे से आगामी 30 अगस्त की सुबह 04.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। कृषि, परिधान, निर्माण श्रमिक और फार्मेसियों जैसी आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।

यह भी देखें : तालिबान का वहशियाना चेहरा सामने आया,हेरात के पूर्व पुलिस प्रमुख की हत्या की

जनरल सिल्वा ने कहा कि टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन 10 दिनों के दौरान मोबाइल टीमें काम करेंगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 60 से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जाए क्योंकि इस आयु वर्ग में बड़ी संख्या में वायरस से मौतें हुई हैं।

यह भी देखें : आज के ही दिन प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी, भारत रत्न शहनाई वादक बिस्मिल्ला खान का हुआ था निधन

श्रीलंका में पिछले साल मार्च से अब तक कोरोना संक्रमण के 3,77,973 मामले दर्ज किये गये हैँ जबकि 6790 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। अभी यहां करीब 47 हजार सक्रिय मामले हैं।

यह भी देखें : काबुल में अमेरिकी विमान से गिरकर 19 वर्षीय फुटबालर की मौत

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक हाल के हफ्तों में डेल्टा वैरिएंट के कारण मामले बढ़े हैं और राजधानी कोलंबो इस वैरिएंट का केंद्र है। अस्पताल मरीजों से खचाखच भर गए हैं जबकि श्मशान घाट भी चौबीसों घंटे मृतकों का अंतिम संस्कार करने का काम कर रहे हैं।
अधिकारियों ने अगले दो सप्ताह में स्थिति चरम पर पहुंचने की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों से यथासंभव घर में रहने का आग्रह किया है।

You may also like

Leave a Comment