Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो – डीएम

किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो – डीएम

by
किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो - डीएम
किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो – डीएम

मैनपुरी- प्रदेश सरकार के द्वारा मैनपुरी जनपद में सरकारी धान खरीद का लक्ष्य 35000 क्विंटल कर रखा है। वही जनपद में इस समय 15 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिसकी समय-समय पर जिलाधिकारी के द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है जिलाधिकारी के द्वारा अभी तक कृषि उत्पादन मंडी समिति का तीन बार निरीक्षण किया जा चुुका हैै । हालांकि मंडी में भीड़ और जाम देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था और मंडी में मंडी सचिव को सख्त हिदायत दी कि एक समय ऐसा निश्चित किया जाए।

यह भी देखें : तीन वाहन चोरों को आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिलों सहित दबोचा

जिससे क्रय केंद्र तक ही किसान अपनी फसल और आकर ले सके साथ ही मंडी में घुसने से पहले संकेत के लिए बोर्ड भी लगाए जाएं। जिससे किसान आसानी से सरकारी खरीद केंद्र तक पहुंच सके हालांकि कृषि उत्पादन मंडी में दो क्रय केंद्र के कांटे लगे हुए हैं और उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्र समय से खोले जाएं। क्रय केंद्रों पर कर्मचारी मौजूद रहे। किसान को किसी प्रकार की समस्या ना हो जो सरकार ने एमएसपी मूल्य निर्धारित कर रखा है। उसका किसानों को लाभ मिले। जनपद में धान की फसल दो तरीके से की जाती है जिसमें एक मोटा धान होता है जो सरकार क्रय केंद्र के माध्यम से खरीद रही है इसका एमएसपी रेट सरकार ने निर्धारित कर रखा है।

यह भी देखें : मैनपुरी जनपद में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही आयी सामने

कुछ किसान पतला धान उगा रहे हैं जो सरकारी केंद्र पर इस समय नहीं खरीदा जा रहा है। पतले धान की खुले चबूतरे पर आढ़तियों द्वारा नीलामी की जाती है। इस दौरान सरकार द्वारा एमएसपी रेट के अनुपात में किसान किसानों को सस्ते में ध्यान देना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर शासन को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही शासन के द्वारा इस समस्या का निदान निकाला जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि कि अधिकारी किसानों को जागरूक करें। जिससे जो सरकार द्वारा एमएसपी रेट धान की फसल के लिए तय कर रखी है उसको वह किसानों को मिले। जिससे वे मुनाफाखोरी और कमीशन बाजो और बिचौलियों से बच सकें। इसके साथ ही कृषि उत्पादन मंडी में घुसने से पहले सांकेतिक चिन्ह लगाए जाएं।

यह भी देखें : 101 वर्षीय एवं 88 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं ने कोविड को दी मात

जिससे आसानी से किसान क्रय केंद्र तक पहुंच सके।अधिकारी मंडी में सुनिश्चित करें कि जाम की स्थिति ना हो और आसानी से क्रय केंद्र तक किसान अपनी फसल को फसल को लेकर पहुंच सकें। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि वे कृषि उत्पादन मंडी में क्रय केंद्र का हर रोज दौरा करें और किसानों को कोई भी अगर समस्या हो तो तत्काल उसका निदान किया जाए।

You may also like

Leave a Comment