Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश सलमान का कांग्रेस छोड़ने वालों पर तंज कहा,जो ज्यादा लड़खड़ा गए वे पार्टी छोड़ गए और ऐश कर रहे हैं

सलमान का कांग्रेस छोड़ने वालों पर तंज कहा,जो ज्यादा लड़खड़ा गए वे पार्टी छोड़ गए और ऐश कर रहे हैं

by
सलमान का कांग्रेस छोड़ने वालों पर तंज कहा,जो ज्यादा लड़खड़ा गए वे पार्टी छोड़ गए और ऐश कर रहे हैं
सलमान का कांग्रेस छोड़ने वालों पर तंज कहा,जो ज्यादा लड़खड़ा गए वे पार्टी छोड़ गए और ऐश कर रहे हैं
  • पार्टी ने हमारे लिए बहुत कुछ किया और हम बुरे वक्त में पार्टी का साथ नहीं छोड़ सकते
  • लड़खड़ा रहे हैं लेकिन खड़ा होने का प्रयास कर रहे हैं: सलमान खुर्शीद

झांसी। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन की तलाशने की कोशिशों में लगी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने वीरांगना नगरी झांसी में शनिवार को कहा कि हम प्रदेश में लड़खड़ा जरूर गए हैं लेकिन फिर भी खड़ा होने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि लड़खड़ाने के बाद भी साथ हैं।

कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र पर लोगों से संवाद करने वीरांगना नगरी पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए माना कि उनकी पार्टी का आधार लड़खड़ा गया है ,जिसे संभालने के लिए पार्टी लगातार प्रयासरत है। सवाल के जवाब के बीच पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग ज्यादा लड़खड़ा गए वह पार्टी छोड़ कर चले गए, वह ऐश कर रहे हैं। हम नहीं गए क्योंकि पार्टी ने हमारे लिए बहुत कुछ किया और बुरे समय में हम पार्टी को नहीं छोड सकते। हमारी जिम्मेदारी है कि पार्टी को इस बुरे दौर से बाहर निकालें।
पार्टी को संभालने में केंद्रीय नेतृत्व की नाकायाबी पर उठे सवाल के जवाब में श्री खुर्शीद ने कहा कि र्शीष नेतृत्व प्रदेश में पार्टी को मजबूती देने के लिए लगातार योजनाएं बना रहा है। लखनऊ में पूरी रणनीति तैयार की जा रही है ,यात्राओं की योजना बन रहा है, शीघ्र ही सभी बड़े नेता रैलियों में जाएंगे। हम पूरी एकाग्रता से मछली की आंख पर निशाना लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी देखें : लोक अदालत में औरैया में रिकार्ड 6000 से अधिक मामले निपटे

कांग्रेस का कभी आधार रहे सेवा दल को पुनजीर्वित करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी संगठन के कई तत्व होते हैं उनमें एक प्रशिक्षित सेवाकर्मियों, विचारकों, संघर्षशील कार्यकर्ताओं का विशेष महत्व होता है हम इन सभी तत्वों को मजबूत कर रहे हैं ताकि जनता के बीच पहुंच सकें। इसके लिए प्रियंका गांधी लगातार हमें समझा रहीं हैं। सभी को अलग अलग काम सौंपे जा रहे हैं। संघर्ष और यात्राओं की योजना तैयार की जा रही है। पार्टी हर स्तर पर प्रयास कर रही है कि हम उत्तर प्रदेश में सशक्त रूप से खड़े हों।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के रसातल पर पहुंचने के पीछे नीति या नीतिनिर्माता किसी जिम्मेदारी से जुडे सवाल पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि हम प्रदेश में खराब स्थिति में हैं इसलिए संघर्ष कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह युग गुजरने से पहले हम फिर से प्रदेश में कांग्रेस के झंडे काे लहरा पाएंगे।
तालिबान को लेकर कांग्रेस के स्टैंड के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में श्री खुर्शीद ने कहा कि इस मुद्दे पर हम सरकार से अलग खड़ा नहीं होना चाहते, यह गंंभीर मुद्दा है और राष्ट्रीय हित का मुद्दा है। सर्वदलीय बैठक में हमने सरकार से पूरी जानकारी मांगते हुए सवाल किए जिनके जवाब देने की बात सरकार ने कही थी लेकिन आज तक जवाब नहीं दिया गया। सरकार का दायित्व है कि हमें भी इस मुद्दे पर साथ ले और जवाब दे। अफगानिस्तान में आधारभूत संरचना तैयार करने में भारत ने बड़ा प्रयास किया है लेकिन तालिबान के वहां फैल जाने से इस सब पर पानी फिर गया है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस पर हमें जवाब दे।

यह भी देखें : संगठन को मजबूत करने के लिए किया गया प्रेरित

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने पत्रकारों को बताया कि सात जुलाई 2021 को रक्षा समिति की स्थायी समिति की बैठक में राहुल गांधी ने बोला कि तालिबान लगातार अफगानिस्तान पर कब्जा कर रहा है जो चिंता जनक है। यहां तालिबान,पाकिस्तान और चीन का गठजोड़ हो रहा है लेकिन भाजपा सदस्यों और ने इस पर चर्चा नहीं होने दी। यूएनएससी की बैठक अगस्त में जब भारत की अध्यक्षता में हो रही थी तो चीन की आपत्ति पर तालिबान का रेफरेंस ड्रॉप किया गया। यूएनएससी के 16 अगस्त के बयान में कहा गया था कि तालिबान का खतरा है और वहां से कोई भारत विरोधी गतिविधि नहीं होनी चाहिए लेकिन 27 अगस्त के बयान में तालिबान का नाम हटा दिया गया। केंद्र सरकार को यह बताना होगा कि चीन की आपत्ति पर ऐसा क्यों किया गया।

यह भी देखें : इटावा में बिजली गिरने से महाभारत कालीन भारेश्वर मंदिर क्षतिग्रस्त

आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के रूप में कोई नाम आगे किए जाने के सवाल को श्री खुर्शीद टाल गए। बुंदेलखंड राज्य से जुड़े सवाल पर फिर आश्वासन देते हुए कि इस बात को गंभीरता से सुना गया है और चुनावी घोषणापत्र में शामिल करने के लिए पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे।
इससे पहले सर्किट हाउस में उन्होंने विभिन्न वर्गों और समुदाय के लोगों से बात कर उनकी समस्याओं और समस्याओं के समाधान पर विस्तार से अलग अलग चर्चा की । बुंदेलखंड से जुड़े मुद्दों को जानने के लिए सभी वर्गों के लोगों से संवाद किया। एक महीने से अधिक समय से विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों से भी धरना स्थल पर जाकर मुलाकात की ।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य , शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाह और अन्य स्थानीय नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी देखें : महिलाओं में सबको न्याय देने की प्रवृत्ति सबसे अधिक : कोविंद

You may also like

Leave a Comment