Home देश जोधपुर में नमाज के बाद पथराव,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जोधपुर में नमाज के बाद पथराव,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

by
जोधपुर में नमाज के बाद पथराव,पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जोधपुर में नमाज के बाद पथराव,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के जालोरी गेट चौराहे पर सोमवार देर रात झंडा हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद से पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर रखी है। इस बीच इलाके में एक बार फिर से हिंसा की घंटा सामने आई है। दरअसल ईद की नमाज के बाद कुछ लोग इकठ्ठा हुए और एक बार फिर से पत्थरबाजी शुरू हुई। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए एक बार फिर से लाठीचार्ज किया और हालत पर काबू पाया। इलाके में प्रशासन स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू भी लगा सकता है।  

यह भी देखें : भगोड़ा मेहुल चौकसी की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने की एफआईआर

जोधपुर में हुई हिंसा को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

दरअसल सोमवार रात को जालोरी गेट चौराहे पर धार्मिक झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और स्थिति पथराव में बदल गई। दोनों ओर से हो रहे पथराव में एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हो गए। करीब आधे घंटे चले पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया और आसूंगैस के गोले भी दागे। इलाके की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि, जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है। 

You may also like

Leave a Comment