Home देश सिद्धू ने जेल की रोटी खाने से इंकार किया, अस्पताल में भर्ती

सिद्धू ने जेल की रोटी खाने से इंकार किया, अस्पताल में भर्ती

by
सिद्धू ने जेल की रोटी खाने से इंकार किया, अस्पताल में भर्ती

सिद्धू ने जेल की रोटी खाने से इंकार किया, अस्पताल में भर्ती

पटियाला । 34 साल पुराने रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों पटियाला जेल में बंद हैं, मिली जानकारी के मुताबिक नवजोत सिद्धू ने जेल की दाल-रोटी खाने से साफ इंकार कर दिया है। अब उन्हें पटियाला के राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका मेडिकल चेकअप हो रहा है। दरअसल सिद्धू के डाइट प्लान को तैयार करने के लिए पटियाला जेल प्रशासन ने इस मेडिकल टीम का गठन किया है।

यह भी देखें :  शिवाजी के वंशज संभा जी राजे शामिल हो सकते है शिवसेना में, राज्यसभा के उतार सकती है पार्टी

प्रशासन द्वारा गठित यह टीम सिद्धू का चेकअप करके यह सुनिश्चित करेगी उन्हें किस तरह के डाइट प्लान की जरूरत है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल प्रशासन के सामने यह दावा किया है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है यही कारण है कि वह जेल की रोटी नहीं खा सकते हैं, लंबे समय से उन्होंने रोटी का सेवन नहीं किया है इसलिए उन्होंने जेल में स्पेशल डाइट की मांग की है। इस मामले में कोर्ट ने उनका मेडिकल चेकअप करवाकर शाम 4 बजे तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

यह भी देखें : बछेंद्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करने वाली बनीं थीं पहली भारतीय महिला, चीन ने तिब्बत पर कर लिया था कब्जा

बताते चलें कि सिद्धू और उनके सहयोगी रुपिंदर सिंह संधू 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में शेरांवाला गेट क्रॉसिंग के पास एक सड़क के बीच में खड़ी एक जिप्सी में थे। उस समय गुरनाम सिंह और दो अन्य लोग पैसे निकालने के लिए बैंक जा रहे थे। जब वे चौराहे पर पहुंचे तो मारुति कार चला रहे गुरनाम सिंह ने जिप्सी को सड़क के बीच में पाया और उसमें सवार सिद्धू और संधू को इसे हटाने के लिए कहा। इससे दोनों पक्षों में बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसमें गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।

You may also like

Leave a Comment